State

ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे की रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने जांच की शुरु

भुवनेश्वर : ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसा की रेलवे सुरक्षा आयुक्त (दक्षिण पूर्वी सर्कल) शैलेश पाठक ने सोमवार को वैधानिक जांच शुरू की।इस भीषण हादसे में अबतक 275 लोगों की अधिकारिक रूप से मौत हो चुकी है जबकि 1,000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।श्री पाठक आज बहानागा बाजार स्टेशन पहुंचे और कंट्रोल रूम, सिग्नल रूम और दुर्घटना स्थल का दौरा किया।उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा स्वतंत्र जांच की जा रही है।

प्रारंभिक जांच चल रही है और इसके बाद ही स्पष्ट जानकारी सामने आएगी।उन्होंने एक अपील करते हुए कहा कि रेल यात्री, स्थानीय जनता और अन्य निकाय दुर्घटना से संबंधित किसी भी सूचना प्रदान करने हेतु आयोग से संपर्क कर सकते हैं।गौरतलब है कि रविवार को रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में दुर्घटना की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि रेलवे बोर्ड ने सिफारिश की है कि इस मामले को सीबीआई को सौंपा जाए।

रेल मंत्री ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चल रहा है कि इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग प्रणाली में हस्तक्षेप की गई है जिसके बाद यह दुर्घटना हुई इसलिए इसकी जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की गई है।इस बीच, बारगढ़ में आज तड़के एक निजी सीमेंट कंपनी की मालगाड़ी पटरी से उतर गई।रेलवे ने हालांकि, स्पष्ट किया कि इंजन, वैगन और ट्रेन ट्रैक सहित सभी अवसंरचना का रखरखाव निजी कंपनी द्वारा किया जाता है इसलिए इस दुर्घटना में रेलवे की कोई भूमिका नहीं है।

रेलवे ने कहा कि कि उस ट्रेन के पटरी से उतरने का भारतीय रेलवे प्रणाली से कोई लेना-देना नहीं है।शुक्रवार शाम को बहानागा बाजार स्टेशन पर हुए तीन ट्रेनों की टक्कर से हुए विनाशकारी हादसे के लगभग 51 घंटे बाद रविवार रात से ट्रेन सेवाएं फिर से बहाल हो चुकी है।(वार्ता)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: