UP Live

जिलाधिकारी ने पकड़ी नौनिया व सिसवा अमहवा टोला केवटहिया का दस्तक अभियान के तहत आज किया निरीक्षण

महराजगंज । आज जिलाधिकारी डा. उज्जवल कुमार द्वारा दस्तक अभियान के तहत हर घर के दरवाजे पर दस्तक देकर सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ रखना,स्वच्छ पानी उबाल कर पीना,शौचालय का प्रयोग करना,मच्छर से स्वयं व बच्चों को बचाने हेतु मच्छरदानी का प्रयोग तथा सचांरी रोग एई/जेईएस से बच्चों के बुखार आने पर हास्पिटल में भर्ती कराने हेतु प्रचार-प्रसार करना तथा दरवाजे पर स्टीकर लगाना को लेकर ग्राम सभा पकड़ी नौनिया व सिसवा अमहवा टोला केवटहिया का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण में पाया कि पकड़ी नौनिया में आशा सरोज देवी एवं बीसीपीएम लभली वर्मा मिली,जो प्रति घर के दरवाजे पर जाकर घर के सदस्य को जानकारी दी जा रही थी। इसी प्रकार सिसवा अमहवा टोला केवटहिया में आशा मीरा देवी द्वारा दस्तक देकर रोग के बिषयवार बताया जा रहा था। जिलाधिकारी ने कुपोषित बच्चों हेतु आगंनबाड़ी कार्यकत्री को पूछा तो बताया गया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री नही आती है और न ही सहयोग करती है। जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जतायी। उक्त अवसर पर सीएमओ ए के श्रीवास्तव, डा. के पी सिहं सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: