“बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” योजना अंतर्गत 20 से 26 जनवरी तक जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन-जिलाधिकारी

22 जनवरी को सरकारी एवं निजी विद्यालयों में बालिकाओं को आत्मरक्षा का दिया जायेगा प्रशिक्षण

23 जनवरी को महिलाओं से जुड़े विभिन्न कानूनों एवं कल्याणकारी योजनाओं पर होगी गोष्ठी

24 जनवरी को बालिकाओं के नाम पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का भी किया गया है आयोजन

वाराणसी, जनवरी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” योजना अंतर्गत 20 से 26 जनवरी तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाएगा। 20 जनवरी को “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” का शपथ ग्रहण समारोह समस्त कार्यालयों/ विभागों एवं स्वैच्छिक संगठनों द्वारा किया जाएगा तथा जिला, विकासखंड एवं ग्राम स्तर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया है। 21 जनवरी को प्रभात फेरी एवं रैली, आगनवाड़ी कार्यकर्ती तथा आशा द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश डोर टू डोर प्रसारित किया जाएगा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के स्टीकर्स घरों, सार्वजनिक भवनों एवं पंचायत भवनों पर चस्पा किए जाएंगे। 22 जनवरी को सरकारी एवं निजी विद्यालयों में बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण, स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों के मध्य बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम के ऊपर चित्रकला/पोस्टर प्रतियोगिता, स्कूलों के बच्चों द्वारा सार्वजनिक स्थलों एवं स्कूलों की दीवारों पर दीवार लेखन/चित्रकला, 23 जनवरी को महिलाओं से जुड़े विभिन्न कानूनों एवं कल्याणकारी योजनाओं पर गोष्ठी, जिसमें जनप्रतिनिधि एवं धार्मिक लोग भी मौजूद रहेंगे। 24 जनवरी को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत फोटोग्राफ्स की प्रदर्शनी/फोटो बुक जारी किया जाएगा। इसी दिन बालिका शिशु के जन्म उत्सव मनाना एवं उनके माता-पिता को सम्मिलित करना कार्यक्रम के साथ ही बालिकाओं के नाम पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 25 जनवरी को बाल संरक्षण के मुद्दे पर विशेष ग्रामसभा/महिला सभा का आयोजन, बालिका के नाम पर नेम प्लेट बनवाना, बच्चियों के जन्म पर महिला एवं बच्ची को बधाई पत्र भेजना कार्यक्रम के साथ ही पीसी एंड पीएनडीटी अधिनियम तथा एमटीपी अधिनियम पर गोष्ठी आयोजित की जाएगी। 26 जनवरी को पूरे जनपद में सांस्कृतिक कार्यक्रम, ओके कैरियर उन्नयन एवं करियर काउंसलिंग आदि का आयोजन होगा।
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” अभियान के अंतर्गत अपनी विभागीय कार्ययोजना तैयार कर 19 जनवरी तक जिला प्रोबेशन अधिकारी को उपलब्ध करा दें। इसमें किसी भी स्तर पर कोताही न पर बरतने की उन्होंने विशेष जोर दिया है।

Exit mobile version