शिकायती पत्रों का निस्तारण नए वर्ष में लंबित न रहने पाए-जिलाधिकारी

जिलाधिकारी ने सर्वाधिक लम्बित शिकायतें नगर निगम, सिंचाई विभाग एवं खंड विकास अधिकारी पिंडरा के स्तर पर होने पर नाराजगी जताते हुए मंगलवार को हर हालत में निस्तारित किए जाने का दिया निर्देश

वाराणसी दिसम्बर । जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने सोमवार को कैंप कार्यालय सभागार में बैठक के दौरान आईजीआरएस एवं विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायती पत्रों के निस्तारण ऑनलाइन न कराने तथा डिफाल्टर में अत्यधिक शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को जमकर फटकार लगाते हुए व्यक्तिगत रूचि लेकर लंबित प्रकरणों का निस्तारण मंगलवार को सुनिश्चित कराए जाने की हिदायत दी।
सर्वाधिक लम्बित शिकायतें नगर निगम, सिंचाई विभाग एवं खंड विकास अधिकारी पिंडरा के स्तर पर पाई गई। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि कल दिनांक 31.12.2019 को सभी शिकायतें निस्तारित दिखनी चाहिए, नहीं तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Exit mobile version