Education

अटल आवासीय स्कूल में 11 सितम्बर से पहले सत्र की कक्षाएं होंगी शुरू

कुशल प्रशासक ही नहीं, जिम्मेदार अभिभावक भी बनी योगी सरकार.योगी सरकार निर्माण श्रमिकों व कोरोना काल में निराश्रित हुए बच्चों के निःशुल्क शिक्षा का कर रही प्रबंध .

  • सीबीएसई पैटर्न पर होगी पढ़ाई, स्मार्ट क्लासेस के जरिए स्टूडेंट्स को मिलेगी बेहतर शिक्षा की सुविधा
  • बोर्डिंग स्कूल के तर्ज पर बने अटल आवासीय विद्यालय में 80 विद्यार्थियों का हो चुका दाखिला

वाराणसी । उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सार्थक पहल करते हुए श्रमिकों के बच्चों और कोरोना काल में निराश्रित हुए बच्चों के लिए आधुनिक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का प्रबंध कर दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजना अटल आवासीय विद्यालय में 11 सितम्बर से पहले सत्र की कक्षाएं शुरू हो जाएँगी। योगी सरकार प्रदेश में कुशल प्रशासक की भूमिका निर्वहन तो कर ही रही है मगर अब उसने जिम्मेदार अभिभावक बनने का भी संकल्प लिया है। इसके परिणामस्वरूप योगी सरकार प्रदेश के निर्माण श्रमिकों,कोरोना काल के निराश्रित और मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के पात्र बच्चों को अब बोर्डिंग स्कूल में पढ़ाएगी। बोर्डिंग स्कूल के तर्ज पर बने अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा 6 में 80 विद्यार्थियों का दाखिला हो चुका। यहां सीबीएसई पैटर्न पर इंग्लिश और हिंदी माध्यम में पढ़ाई होगी। वाराणसी के करसड़ा में अटल आवासीय विद्यालय 66.54 करोड़ की लागत से आकार लिया है।

अनुभवी शिक्षकों की देखरेख में सुधरेगा छात्र-छात्राओं का कौशल

अटल आवासीय विद्यालय के प्रधानाचार्य अमरनाथ राय ने बताया कि नियमनुसार 80 बच्चों का एडमिशन हो चुका है। इसमें से 40 छात्र और 40 छात्राएं है। 11 सितम्बर से अटल आवासीय विद्यालयों में एकेडमिक सेशन की शुरुआत हो जाएगी। यहां सभी शिक्षक अनुभवी होंगे। छात्र -छात्राओं के रहने के लिए अलग-अलग छात्रावास बने हुए हैं। विद्यालय में पाठ्यक्रम सीबीएसई बोर्ड पर आधारित होगा। अटल आवासीय विद्यालय में कक्षाएं स्मार्ट क्लास हैं, सीसीटीवी ,सोलर पैनल,आरओ का स्वच्छ पेयजल ,स्पोर्ट्स की गतिविधियां, यूनिफार्म ,अध्ययन ( किताबें, नोट बुक ) भोजन आदि सभी सामग्री विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क हैं। अनुभवी शिक्षकों की टीम अध्ययन अध्यापन के साथ ही विद्यार्थियों के व्यक्तित्व निर्माण का भी ध्यान रखेगी।

बच्चों का भविष्य होगा सुरक्षित

गाजीपुर की छात्रा श्रीयांशी के पिता केदार प्रजापती ने बताया कि उनके जीवन की सबसे बड़ी चुनौती अपने बच्चो को अच्छी शिक्षा देने की थी। यह जिम्मेदारी योगी जी उठा ली है। उनके अनुसार, अब हम श्रमिको के सामने से बड़ी चिंता ख़त्म हो गई है। वाराणसी के छात्र अनुराग के पिता उमेश कुमार भारती ने बताया कि हम लोग बच्चो के भविष्य को लेकर निश्चिंत हो गए है। अब हमारी अगली पीढ़ी मजदूरी नहीं बल्कि अच्छी नौकरी करेगी ।

वंचितों को मिलेगा बेहतर शिक्षा का वरदान

उप श्रमायुक्त वंदना ने बताया कि वाराणसी मंडल में निर्माण श्रमिकों में अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा देने का अच्छा रुझान दिख रहा है। वाराणसी, चंदौली, गाज़ीपुर और जौनपुर के बच्चों का प्रवेश परीक्षा के आधार पर एडमिशन हुआ है। अटल आवासीय विद्यालय योजना में लड़के, लड़कियों, अध्यापकों एवं अन्य कर्मियों के लिए अलग अलग रहने के लिए बेहतर सुविधा है। योगी सरकार द्वारा बनाई गई अटल आवासीय स्कूल में आगे चल कर 12 वीं तक बच्चे निःशुल्क आवासीय शिक्षा ग्रहण करेंगे। अटल आवासीय स्कूल से देश का भविष्य मजबूत होगा। वहीं, ये योजना बहुत से लोगों को रोजगार भी उपलब्ध कराएगी। कुल मिलाकर, 66.54 करोड़ की लागत से 12.25 एकड़ क्षेत्रफल में अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण हुआ है।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: