नई दिल्ली । इलेक्ट्रानिक्स और सूचना तकनीक मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि डिजिटल इंडिया तकनीक की शक्ति के साथ आम भारतीयों को सशक्त बनाने का एक आंदोलन है। उन्होंने कहा कि यह डिजिटल असमानता को दूर करता है और डिजिटल प्रयोग को बढ़ावा देता है। उन्होंने देश में विकसित और समावेशी तकनीक पर भी बल दिया। नेशनल इन्फार्मेटिक्स सेंटर सर्विसेज़ इनकार्पोरेटेड की स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित समारोह में बोलते हुए श्री प्रसाद ने कहा कि लक्ष्य भारत में विकसित फाइव-जी टेक्नोलोजी होना चाहिए। उन्होंने सभी निजी क्षेत्र की इकाइयों और अन्य आपरेटरों से सूचना तकनीक के उभरते आयामों को समझने और अपनाने का आह्वान किया।
डिजिटल इंडिया आम भारतीयों को सशक्त बनाने का एक आंदोलन : रविशंकर प्रसाद
![](https://i0.wp.com/cmgtimes.com/wp-content/uploads/2020/12/%E0%A4%B0%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%B6%E0%A4%82%E0%A4%95%E0%A4%B0-%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%B8%E0%A4%BE%E0%A4%A6.jpg?fit=318%2C159&ssl=1)