UP Live

स्वच्छता अभियान को ठेंगा दिखा रहा डिघवा बुजुर्ग में सड़क पर पसरा गंदगी

कुशीनगर। कसया नगर पालिका परिषद कुशीनगर वार्ड नं 5 बापू नगर (डिघवा बुजुर्ग) में मुख्य सड़क मार्ग पर पसरा गन्दगी स्वच्छ्ता अभियान को ठेंगा दिखा रही है। जिससे लोगों को आने जाने में बेहद परेशान हो रही है। लोगों ने चेताया कि अविलम्ब इस मार्ग को ठीक नहीं किया गया तो हम आर पार की लड़ाई लड़ने को बाध्य होंगे।स्वच्छ भारत अभियान को लेकर एक तरफ सरकार मुहिम चला रही है। वहीं सफाई को लेकर जनप्रतिनिधि व अधिकारियों में सफाई करने और फोटो खिंचवाने की होड़ लगी हुई है। आवारा पशुओं द्वारा कूड़े के ढेर को तीतर वितर करते देखा जा सकता है। आने जाने वाले राहगीरों को भारी परेशानी हो रही है। समस्या निवारण करने के लिए नगर पालिका परिषद को अनेको बार नगरवासियो द्वारा शिकायत लिखित रूप से दिया जा चुका है,किन्तु अब तक कोई पहल नहीं किया गया है। बार-बार अधिकारियों को सूचित किया गया व मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत किया गया लेकिन अभी तक समस्या ज्यों की त्यों है। अधिकारीयो व मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाया गया लेकिन समस्या ज्यो की त्यों बनी हुई है। वार्ड के विनोद तिवारी, बनारसी यादव, रामअधार सिंह, प्रमोद तिवारी, मदन बढई, प्रदीप शर्मा, रामकेवल सिंह, सीताराम तिवारी सहित अनेक लोगों ने बताया कि यह गांव के मुख्य मार्ग पर पानी जमा होने से गंदगी का अम्बार लगा रहता है और उससे संक्रामक बीमारी फैलने का डर बना हुआ है ।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: