Crime

बलिया-दलित मां-बेटी हत्याकांड की जांच को अहिरौली गांव पहुंचे डीआईजी सुभाषचंद्र दुबे

तीन नामजद आरोपी से पुलिस कर रही जांच, जल्द होगा खुलासा

बलियाः बलिया जनपद के भीमपुरा थाना अंतर्गत अहिरौली गांव में हुए दलित मां-बेटी हत्याकांड की जांच के लिए शनिवार को आजमगढ़ डीआईजी सुभाषचंद्र दुबे घटनास्थल पर पहुंचे और बलिया एसपी देवेंद्र नाथ दुबे से वार्ता किया। डीआईजी ने मृतका के झोपड़ी का भी जायजा लिया और जल्द ही मामले के खुलासा के लिए बलिया पुलिस को आवश्यक निर्देश दिए। डीआईजी ने बताया कि हत्याकांड में तीन आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। भरोसा दिलाया कि सुरजावती देवी और रानी कुमारी नामक मां-बेटी हत्याकांड के नामजद आरोपी पुलिस पकड़ में है, सभी एंगल से मामले की जांच के बाद जल्द ही का खुलासा हो जायेगा। दोनों मां-बेटी के सर पर प्रहार कर हत्या की गई थी। फिलहाल मामला 2018 में हुए मारपीट का परिणाम होना प्रतित हो रहा है।

डीआईजी ने मामले को कई नजरीए जांच करने का निर्देश देते हुए बताया कि हत्याकांड को लेकर मृतक के पुत्र के लिखित तहरीर पर चार के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। हत्याकांड के चार नामजद मुकदमे के तीन आरोपियों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। डीआईजी ने कहा कि हत्याकांड में कोई निर्दोष न फंसे इसका भी ख्याल रखा जा रहा है। जल्द ही पूरा मामला खुल जायेगा। डीआईजी के पहुंचने के बाद परिजनों व ग्रामिणों को मामले में जल्द ही कार्रवाई की उम्मीद जगी है। इसके पूर्व शनिवार की सुबह ही एसपी देवेंद्र नाथ भी मौके पर पहुंचकर भीमपुरा थाना समेत जांच टीम को आवश्यक निर्देश दिया था।

पुलिस मौके से मिले मोबाइल के कालडिटेल्स के आधार भी जांच कर रही है। शुक्रवार को ही पुलिस ने गांव के ही चार युवकों को हिरासत में ले लिया था। लेकिन अभी तक पुलिस मामले का खुलासा नहीं कर सकी है। इधर घटना के बाद शुक्रवार को मृतक मां-बेटी के परिजनों का इंतजार किए बगैर पुलिस द्वारा शव को जबरन जिला अस्पताल ले जाने के प्रयास के खिलाफ लोगों में जबरदस्त नाराजगी व्याप्त है। चर्चा है कि मृतका के वाराणसी काम करने वाले पति एवं पुत्रों के आने तक का पुलिस ने इंतजार क्यों नहीं कर सकती थी। जिसके कारण शुक्रवार की शाम को कुछ महिलाओं ने विरोध भी किया। बाद में पुलिस अधिकारियों के कार्रवाई के आश्वासन के बाद पुलिस देर रात किसी तरह शव को पोस्टमार्टम के लिए बलिया जिला अस्पताल ले जाने में सफल हो सकी।

घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चा व्याप्त है। डीआईजी के आने की सूचना पर शनिवार की सुबह से ही पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र नाथ ने घटनास्थल पर डटे रहे और घटनास्थल का हर एंगिल से निरीक्षण किया। एसपी ने गांव के लोगों से पूछताछ करने को भीमपुरा थानाध्यक्ष शिवमिलन व सीओ रसड़ा केपी सिंह को आवश्यक निर्देश दिए। वहीं आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष डा. प्रदीप कुमार ने भी आवश्यक जानकारी लिया। मालूम हो कि गुरुवार की देर रात्रि किसी ने वीरेंद्र राम की पत्नी सुरजावती 55 व बेटी रानी 22 की सर कूचकर हत्या कर दिया। उनका शव मड़ई में चारपाई पर मिला था।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: