Site icon CMGTIMES

गोंडा मनकापुर रेलखंड पर डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस बेपटरी,दो मरे 20 घायल

गोण्डा:चंडीगढ-डिब्रूगढ रेलगाड़ी की तीन बोगियां पलटी, कई घायल

लखनऊ  : पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के गोंडा-मनकापुर रेलखंड पर झिलाई रेलवे स्टेशन के पास गाड़ी संख्या 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के बेपटरी होने से कम से कम दो यात्रियों की मृत्यु हो गयी जबकि 20 से अधिक घायल हो गये।रेल विभाग के सूत्रों के अनुसार गुरुवार अपरान्ह करीब ढाई बजे मनकापुर रेलवे स्टेशन से करीब पांच किलोमीटर पहले ट्रेन के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गये। गोंडा की जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि हादसे में दो लोगों की मृत्यु हुई है जबकि 20 घायल है। उनका इलाज जारी है। रेलवे के साथ समन्वय स्थापित कर लोगों को रेस्क्यू स्पेशल के जरिये उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है।

इस बीच रेलवे के सूत्रों ने बताया कि इस हादसे में चार यात्रियों की मृत्यु हुयी है हालांकि इस सिलसिले में कोई आधिकारिक बयान देर शाम तक सामने नहीं आया है। हादसे के समय ट्रेन की रफ्तार कम थी। तेज आवाज के साथ ट्रेन के 10 से 12 कोच बेपटरी हो गये जिनमें से दो पलट भी गये।रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह ने पत्रकारों से कहा कि बचाव अभियान जारी है। मेडिकल वैन और डॉक्टर सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए थे। कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आयी हैं जबकि एक की मौत हुयी है। हादसे के कारण फंसे यात्रियों को बस और सामांनतर ट्रेन के जरिये उनके गंतव्य तक पहुंचाने का इंतजाम किया जा रहा है।घटनास्थल पर एसडीआरएफ के जवान राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हैं। क्रेन की मदद से बेपटरी डिब्बों को अलग किया जा रहा है।

हादसे के मद्देनजर रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किये है जबकि कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुये जिला प्रशासन के अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य संचालित करने और घायलों के समुचित उपचार कराने के निर्देश दिये हैं।रेलवे ने इस सिलसिले में गोरखपुर,लखनऊ और गाेंडा में हेल्पलाइन नंबर जारी किये हैं। यात्रियों के परिजन 0551-2208169, 8957409292, 8957400965 और 8957407596 पर संपर्क कर सकते हैं।हादसे के कारण दस ट्रेनो का मार्ग परिवर्तन किया गया है। 15707 आम्रपाली एक्सप्रेस मनकापुर जंक्शन-अयोध्या धाम – बाराबंकी जं. के रास्ते अपने गंतव्य को जाएगी वहीं 15653 गुवाहाटी – जम्मू तवी अमरनाथ एक्सप्रेस मनकापुर जंक्शन-अयोध्या धाम – बाराबंकी जं. के रास्ते चलेगी। ट्रेन नं. 12555 गोरखधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस बढ़नी-गोंडा के रास्ते अपने गंतव्य को जाएगी जबकि ट्रेन नं. 12553 वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बढ़नी-गोंडा के रास्ते अपने गंतव्य को जाएगी।

ट्रेन नं. 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्स वाया मनकापुर जंक्शन-अयोध्या कैंट– बाराबंकी जं. के रास्ते अपने गंतव्य को जाएगी।ट्रेन नं. 12557 सप्त क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया मनकापुर जंक्शन-अयोध्या कैंट– बाराबंकी जं. के रास्ते अपने गंतव्य को जाएगी। ट्रेन नंबर 15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बढ़नी-गोंडा के रास्ते अपने गंतव्य को जाएगी। ट्रेन नं. 19038 अवध एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बढ़नी-गोंडा के रास्ते अपने गंतव्य को जाएगी। ट्रेन नं. 22537 कुशीनगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बढ़नी-गोंडा के रास्ते अपने गंतव्य को जाएगी। ट्रेन नं. 13019 बाघ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बढ़नी-गोंडा के रास्ते अपने गंतव्य को जाएगी l(वार्ता)

डिफेंस टेस्टिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूती देगा मिधानि समूह

Exit mobile version