State

कच्ची दारू का हब बन गया है दियारा क्षेत्र

बरहज /देवरिया l विगत दिनों कच्ची दारू पीकर नदी में डूबने से अशोक निषाद की हुई मौत पर दुख व्यक्त करते हुए हियुवा के जिलामंत्री जितेन्द्र भारत ने कहा कि प्रशासन के नाकामियों से बरहज क्षेत्र में कच्ची दारू का कारोबार फल-फूल रहा है l गैरजिम्मेदार अधिकारी योगी सरकार को बदनाम करने में लगे हुए हैं l दो दशक में कच्ची ने सैकड़ों लोगों की जान ले ली ,फिर भी स्थानिय प्रशासन कच्ची कारोबार पर अंकुश नहीं लगा सका l जिसका ताजा उदाहरण पटेल नगर निवासी मजदूर अशोक निषाद की मौत है l
कपरवार से भागलपुर तक प्रशासन व कारोबारियों के गठजोड़ से कच्ची दारू का धंधा जोरों से चल रहा है l डीएम व एसपी से मेरी मांग है कि एक अभियान के तहत बरहज क्षेत्र के कच्ची दारू पर अंकुश लगाते हुए कच्ची कारोबार में लिप्त दोषियों पर कठोर कार्यवाही करें एवं अशोक निषाद के बेसहारा परिजनों को मुआवजा दिलाएं , साथ ही सरकार भी कच्ची कारोबार को लेकर सक्त कानून बनाएं ताकि कारोबारियों में भय व्याप्त हो व कच्ची दारू का धंधा बंद हो सके l

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: