Site icon CMGTIMES

अयोध्या दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालु की सड़क दुर्घटना में मौत, तीन घायल

news

सांकेतिक फोटो

गोण्डा : उत्तर प्रदेश में गोण्डा जिले के कौड़िया बाजार थानाक्षेत्र के गोण्डा-बहराइच मार्ग पर गुरुवार को हुई सड़क दुर्घटना में श्रावस्ती जिले से अयोध्या धाम दर्शन के लियॆ जा रहे जीप सवार एक श्रद्धालु की मृत्यु हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गये।पुलिस सूत्रों के अनुसार, श्रावस्ती जिले के भिनगा क्षेत्र से श्रद्धालुओं को लेकर अयोध्या जा रही तेज रफ्तार जीप की रास्ते में आर्यनगर बाजार के पास सामने से आ रही बेकाबू ट्रक से आमने सामने भिड़ंत हो गयी। उन्होंने बताया कि घटना में सुनील (38) निवासी बंदरहवा थाना इकौना जनपद श्रावस्ती की उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी जबकि शिवम मिश्र पुत्र राम किशुन निवासी उदईपुर, बजरंगी पुत्र लल्लन निवासी बदरहवा थाना इकौना श्रावस्ती, सौरभ तिवारी का उपचार अस्पताल में चल रहा है। (वार्ता)

Exit mobile version