UP Live

पहली ही बारिश में ही लौवा नदी पर बने डायवर्जन मार्ग पर बढ़ा खतरा

एसडीएम ने लिया जायजा, बाढ़ में रीवां रांची हाईवे का सम्पर्क टूटने का अंदेशा

दुद्धी, सोनभद्र- झारखंड व यूपी को जोड़ने वाली लाइफ लाईन एनएच 75 की रफ्तनी दुद्धी के लौवा नदी की बाढ़ से कभी भी थम सकती है। सीजन की पहली ही बारिश में नदी में आई बाढ़ से डायवर्जन मार्ग कटने लगी है। मिली सूचना पर मौके का जायजा लेने पहुंचे एसडीएम रमेश कुमार ने डायवर्जन मार्ग की स्थिति व निर्माणाधीन पुलिया की प्रगति देखी।

पहली ही बारिश में ही लौवा नदी पर बने डायवर्जन मार्ग पर बढ़ा खतरा

डायवर्जन पुलिया की स्तिथि देख कार्यदायी संस्था के अगुवा महेश कुमार को कड़ी फटकार लगाई।उन्होंने चेताया कि किसी भी सूरत में डायवर्जन मार्ग अवरुद्ध नही होना चाहिए। तत्काल उसे दुरुस्त कर,बाढ़ की पानी को निकालने की समुचित व्यवस्था करें। यदि मार्ग अवरुद्ध हुआ तो एफआईआर दर्ज कराकर, विधिक कार्रवाई की जायेगी।

पहली ही बारिश में ही लौवा नदी पर बने डायवर्जन मार्ग पर बढ़ा खतरा

बतादें कि हाईवे पर वाहनों के बढ़ते दबाव के कारण लौवा नदी पर बनी सैकड़ो साल पुरानी रपटा पुलिया काफी कमजोर हो चली थी। इसके साथ ही दो मीटर ऊंची पुलिया पर बरसात के हर सीजन में बाढ़ का पानी रपटा के ऊपर से होकर बहने लगती थी।जिसके कारण कई कई घंटे हाइवे की रफ्तनी रुक जाती थी और वाहनों की लंबी कतारें जाम की स्तिथि पैदा करती थीं।जिसको देखते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग अथार्टी ने पुल की हाइट बढ़ाने के साथ ही नये पुल के निर्माण को हरी झंडी दे दी।

लेकिन कार्यदायी संस्था एवं विभागीय अधिकारियों की लापरवाही से पुल में काम समय रहते न करके बरसात के नजदीक शुरू किया गया।अब काम एवं डायवर्जन मार्ग पर पर बाढ़ एवं बारिश का ग्रहण लगा हुआ है। यदि दुर्भायवश लौवा नदी के बाढ़ ने रौद्र रूप दिखाया तो लाइफ लाईन हाइवे की रफ्तनी थम सकती है।जिसको लेकर प्रशासन की चिंता बढ़ गयी है।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: