Site icon CMGTIMES

देसी स्टार समर सिंह का जाड़ा स्पेशल सांग “कुंवारों कर लो बियाह” हुआ रिलीज, सर्दी में दे रहा गर्मी का एहसास

देसी स्टार समर सिंह जब भी अपना नया सांग लेकर आते हैं तो तूफान मच जाता है। और यह तूफान समर सिंह ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से देसी स्टार समर सिंह की आवाज में आया धमाकेदार जाड़ा स्पेशल सांग “कुंवारों कर लो बियाह” लेकर आया है। गाने का पोस्टर और टीज़र सोशल मीडिया पर पहले ही खूब वायरल हो रहा था और लोग इस गाने का इन्तजार कर रहे थे, सांग जैसे ही आउट किया गया यह लोगों की जुबान पर चढ़ गया। इस गाने में समर सिंह गमछा डाले उसी देसी अवतार में नजर आ रहे है, जिसे उनके फैन्स पसन्द करते हैं। इस गाने में उनकी ऎक्ट्रेस भी बड़ी खूबसूरत और ग्लैमरस दिख रही हैं। समर सिंह और ऎक्ट्रेस की जोड़ी, उनकी केमिस्ट्री और उनका डांस बवाल मचा रहा है।
गाने को काफी डांसर्स, क्राउड के साथ भव्य रूप से फ़िल्माया गया है। समर सिंह का यह गाना कुछ अनोखे अंदाज से शुरू होता है जहां वह लाउडस्पीकर पर एलान कर रहे हैं कि “सुनो सुनो गौर से सुनो एक आवश्यक सूचना, मौसम विभाग से पता चला है कि इस बार बहुत ज्यादा ठंड पड़ने वाली है। तो आप अब अपनी व्यवस्था पहले से टाइट कर लें। कुंवारों कर लो बियाह, जाड़ा आने वाला है।”

इस जाड़ा स्पेशल गाने को समर सिंह ने अपनी विशेष शैली में गाया है। प्रकाश बारूद ने गीत लिखा है और संगीत रौशन सिंह का है। इस खास सांग के निर्देशक राजेश गुप्ता, कोरियोग्राफर अंकित शैडी, एडिटर पप्पु वर्मा, मैनेजर अफजल शाह हैं। क्रिएटिव हेड एसके आनंद यादव हैं। समर सिंह भी इस सांग को लेकर काफी उत्साहित हैं और उन्होंने गाने का लिंक अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा है “आ गया है जाड़ा स्पेशल सांग, आनंद लीजिए।”

Exit mobile version