Politics

हंगामे के बाद संसद भवन में विपक्ष का प्रदर्शन

संसद के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन विपक्ष के सदस्यों के निलम्बन को लेकर लोकसभा में विपक्ष के सदस्यों ने मंगलवार को भी जबरदस्त हंगामा किया जिसके कारण अध्यक्ष ओम बिरला को सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित करनी पड़ी।सदन की कार्यवाही स्थगित होते ही कांग्रेस के साथ ही विपक्ष के कई दलों के नेता संसद परिसर में महात्मा गांधी की मूर्ति के समक्ष एकत्र हुए और धरना प्रदर्शन कर सरकार विरोधी नारे लगाए। उन्होंने कहा कि सदस्यों को अपनी बात रखने का अधिकार है और उन्होंने कोई ऐसा काम नहीं किया जिसके कारण सदन से उनको निलम्बित करने का कदम सरकार ने उठाया है।

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खडगे के नेतृत्व में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, द्रविड़ मुनेत्र कषगम, शिवसेना, बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल, वामदलों के साथ ही कई दलों के सदस्य गांधीजी की मूर्ति के सामने आ गये और सरकार पर संसदीय नियमों एवं कानूनों को तोड़मरोड़ कर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी करने लगे।श्री खडगे ने संवाददाताओं से कहा “आज सदन में हम सब लोगों ने सभापति एम वेंकैया नायडू से मिल कर 12 सदस्यों का निलंबन वापस लेने का आग्रह किया। जो घटना बीते सत्र में हुई थी, उसको फिर से इस सत्र में उठा कर सदस्यों को निलंबित करना गैरकानूनी है। किसी सत्र में जो भी अनुशासनहीनता होती है, उस पर उसी सत्र में कार्रवाई की जानी चाहिए। दो महीने बाद उस घटना को आधार बना कर कार्रवाई करना निंदनीय है।

यह पूरी तरह से अलोकतांत्रिक है और लोकतंत्र की हत्या करने एवं विपक्ष को कुचलने की साजिश है। विपक्ष एक हैं और एक स्वर से हम सरकार के कृत्य की निंदा करते हैं।”लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने पत्रकारों से कहा “देश में प्रजांत्रिक व्यवस्था है और सरकार लोकशाही की बजाय तानाशाही रवैया अपना रही है। सरकार संसद मेें बहुमत वाले बाहुबली का रुख अपनाए है और यह लोकतंत्र के लिए खतरनाक है।”संसद से विपक्ष के बहिर्गमन को उन्होंने सरकार के रवैये पर विपक्ष की प्रतिक्रिया करार दिया और कहा कि जिन लोगों को राज्यसभा से निलम्बित किया गया है कांग्रेस उनके साथ है। धरने में शामिल अन्य सदस्यों में सर्वश्री पी चिदंबरम, जयराम रमेश, अंबिका सोनी, तिरुची शिवा, वाइको सहित कई नेता मौजूद थे।

संसद परिसर में विपक्ष के सांसदों की बैठक

संसद के शीतकालीन सत्र में विपक्ष के 12 सदस्यों के निलंबन को लेकर विपक्ष के 16 दलों के नेताओं की आज बैठक हुई जिसमें आगे की रणनीति पर विचार किया गया।बैठक राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के संसद में स्थित कार्यालय में हुई जिसमें इन नेताओं ने कहा कि सदन में ऐसा कुछ नहीं हुआ जिसके कारण से विपक्ष के सांसदों को शीतकाल के पूरे सत्र के लिए निलंबित किया जाए। बैठक में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी साथ ही कई प्रमुख नेता शामिल हुए। बैठक में कांग्रेस, शिवसेना, एनसीपी, भाकपा, माकपा, राजद, नेशनल कॉन्फ्रेंस सहित 16 दलों के नेताओं ने भाग लिया।इस बैठक मै तृणमूल के नेता शामिल नहीं हुए।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: