Site icon CMGTIMES

अवैध एवं बिना मान्यता के संचालित 03 मदरसों के विरूद्ध की गई ध्वस्तीकरण की कार्यवाही

श्रावस्ती । जिले में अवैध एवं बिना मान्यता के संचालित मदरसों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत 03 अवैध मदरसों पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई। जिस क्रम में न्यायालय तहसीलदार जमुनहा द्वारा पारित बेदखली आदेश दि० 28 मई 2025 के क्रम में ग्राम फतेहपुर बनगई स्थित गाटा संख्या 1039/0-670 हे० तथा 1041/0-162 हे० ग्राम सभा सरकारी भूमि पर अवैध रूप से काबिज मदरसा इस्लामिया अरबिया अवारुल उलूम बनगई एवं अकारा को हटवाया गया।

इसके अलावा ग्राम रामपुर बस्ती स्थित गाटा सं0 556 जो श्रेणी 6-4 खलिहान की भूमि है, पर अवैध रूप से काबिज मदरसा गौसिया ताजुल उलूम द्वारा स्वयं स्वेच्छा से उक्त भूमि पर किये गये अवैध निर्माण को हटा लिया गया है। इसी प्रकार इसी ग्राम में मजरा नगईगांव स्थित गाटा सं0 394 जो ग्रामसभा की सरकारी भूमि है, पर अवैध रूप से काबिज मदरसा गौसिया फैजाने रजा शमशूल द्वारा स्वयं स्वेच्छा से उक्त भूमि पर किये गये अवैध निर्माण को हटा लिया गया है।

यमुना प्राधिकरण की 85वीं बोर्ड बैठक में विकास को बढ़ावा देने वाली कई योजनाओं को मिली सहमति

Exit mobile version