Site icon CMGTIMES

सनोबर खान को अल्पसंख्यक कोटे से बिहार विधान परिषद सदस्य मनोनीत करने की मांग

पटना, बिहार। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मुस्लिम कल्याण संगठन ने अल्पसंख्यक कोटा से बिहार विधान परिषद सदस्य मनोनीत करने की मांग को लेकर लिखा महामहिम राज्यपाल बिहार को पत्र। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मुस्लिम कल्याण संगठन के प्रदेश महासचिव सनोवर खान को बिहार विधान परिषद सदस्य मनोनीत करने की मांग की है।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मो. नसीम रब्बानी ने बताया कि श्री सनोवर खान समाज सेवक ,सामाजिक कार्यकर्ता, जुझारू ,निष्ठावान , ईमानदार छवि के व्यक्ति हैं एवं राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मुस्लिम कल्याण संगठन के प्रदेश प्रवक्ता सह जदयू अल्पसंख्यक नेता मो. वसीम अहमद ने कहा कि सनोवर खान के द्वारा बिहार के गरीबों बेरोजगारों ,असहाय ,वृद्ध , विधवा एबं विकलांग लोगों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की योजनाओं को बिहार के पंचायत , वार्ड स्तर पर उतारने अल्पसंख्यक ,दलित महादलित को मदद करने एवं बिहार सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन लोगों तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है श्री सनोवर खान को अल्पसंख्यक कोटा से बिहार विधान परिषद का सदस्य मनोनीत करने से अल्पसंख्यक के हाथों को मजबूती मिलेगी। अल्पसंख्यको के कार्य में पंचायत स्तर से लेकर धरातल पर उतारने का कार्य सुचारू रूप से किया जाएगा। ऐसे में अल्पसंख्यक के हितों के लिए विधान परिषद के अंदर हमारी मांगों को उठाने वाले की जरूरत है।

Exit mobile version