Sports

टोक्यो ओलिंपिक : तीरंदाजी में दीपिका का आगाज, रैकिंग राउंड में रहीं नौवें स्थान पर

टोक्यो । आज से टोक्यो ओलंपिक की शुरूआत हो गई। पहले दिन भारत की तरफ से तीरंदाजी में दीपिका कुमारी ने अपनी चुनौती पेश की। शुरुआत अच्छी करने के बाद उनकी लय बिगड़ गई। जिसके बाद वह रैंकिंग राउंड की व्यक्तिगत स्पर्धा में नौवें स्थान रहीं। अब दीपिका का मुकाबला अगले राउंड में भूटान की कर्मा से होगा। दीपिका ने इस मुकाबले में आगाज बेहतर किया लेकिन जैसे-जैसे समय बीत वह अपने प्रतिद्विंदियों के खिलाफ पिछड़ती गईं।

दीपिका कुमारी पहले छह निशानों के बाद आठवें स्थान पर रहीं। इस दौरान उनका स्कोरर 56 रहा। लेकिन दूसरे एंड के बाद पह 10 स्थान पर खिसक गईं। इसके बाद 18वें शॉट के बाद दीपिका ने 10वें स्थान बरकार रखा। लेकिन इसके बाद वह लगातार पिछड़ती गईं और पहला हॉफ खत्म होने तक वह 14वें स्थान पर थीं।

इसके बाद दीपिका ने वापसी करते हुए बेहतर प्रदर्शन कर टॉप 10 में लौटीं। इस दौरान उन्होंने पांचवें एंड में 59 अंक हासिल किए। फिर दीपिका ने सही ठिकाने पर निशाना लगाते हुए चौथी पायदान पर आ गईं। इस बार उन्होंने 57 अंक हासिल किए।

चौथे स्थान पर आने के बाद एक बार फिर दीपिका पीछे हो गईं। कुल मिलाकर जब रैंकिंग राउंड का खेल समाप्त हुए तो दीपिका कुमारी 663 अंकों के साथ नौंवे स्थान पर रहीं। खास बात यह है कि दीपिका ने टॉप 10 में अपनी जगह बरकरार रखी। वहीं रैंकिंग राउंड की बात की जाए तो कोरिया की एन सैन ने ओलंपिक रिकॉर्ड कायम किया। वह 680 अंकों के साथ पहले स्थान पर रहीं। इतना ही नहीं सैन विश्व रिकॉर्ड बनाने से 12 पॉइंट्स से चूक गईं। इससे पहले ओलंपिक रिकॉर्ड यूक्रेन की लीना हेरासिमेको के नाम था जिन्होंने 1996 अटलांटा ओलंपिक के दौरान 673 का स्कोर बनाया था।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: