PoliticsState

कोरोना से बिगड़ते हालात के बीच लॉकडाउन पर फैसला आज…

महाराष्ट्र में 24 घंटे में 63 हजार से ज्यादा मरीज मिले

मुंबई । महाराष्ट्र में लगातार बढ़ते कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज लॉकडाउन को लेकर बड़ा फैसला ले सकते हैं। मुख्यमंत्री ठाकरे आज डिप्टी सीएम अजित ठाकरे साथ बैठक कर लॉकडाउन पर फैसला करेंगे। सीएम उद्धव और डिप्टी सीएम अजित पवार के बीच यह बैठक 11 बजे होगी।

जानकारी के मुताबिक उद्धव ठाकरे एक हफ्ते के लॉकडाउन के समर्थन में हैं। उन्होंने कोविड-19 मामलों के तेजी से बढ़ने की भयावह स्थिति को देखते हुए शनिवार को सख्त लॉकडाउन लगाने के संकेत दिये थे। बता दें कि प्रदेश सरकार ने पिछले हफ्ते कुछ पाबंदियों की घोषणा की थी जिनमें सप्ताहांत पर लॉकडाउन, रात्रि कर्फ्यू और दिन में निषेधाज्ञा शामिल हैं. ये पाबंदियां 30 अप्रैल तक जारी रहेंगी।

टास्क फोर्स से माना लॉकडाउन की जरूरत : स्वास्थ्य मंत्री
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने रविवार को कहा कि प्रदेश में लॉकडाउन लगाने के संदर्भ में उचित फैसला 14 अप्रैल के बाद लिया जाएगा। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में हुई टास्क फोर्स की डिजिटल बैठक में लॉकडाउन लगाने समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। टोपे ने कहा -आज की बैठक में लॉकडाउन की अवधि और इससे होने वाली आर्थिक गिरावट से कैसे निपटना है, इस पर चर्चा हुई। टास्क फोर्स का यह मानना है कि राज्य में कोरोना वायरस के हालात ऐसे हैं कि लॉकडाउन की जरूरत है।

लॉकडाउन को लेकर सरकार पर हमलावर विपक्ष
एक ओर जहां महाराष्ट्र सरकार लॉकडाउन पर विचार कर रही है तो वहीं लॉकडाउन को लेकर कोई फैसला न ले पाने पर विपक्ष ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर ने कहा, `चिंता ये है कि लगातार बढ़ते मामलों के बावजूद लोग मानने को तैयार नहीं हैं। दो दिन के वीकेंड लॉकडाउन के बावजूद रविवार को मुंबई के दादर में भारी भीड़ उमड़ आई।`

महाराष्ट्र में कोरोना के डराने वाले आंकड़े
महाराष्ट्र में कोरोना के आंकड़ों की बात करें तो यह बेहद डराने वाले हैं। पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के 63294 नए केस सामने आए हैं। वहीं 349 लोगों की जान गई है। महाराष्ट्र में एक दिन नए कोरोना मरीजों का यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। राज्य में अब तक कोरोना के 34,07,245 मरीज पाए गए है।

राज्य में कोरोना के फिलहाल 31,75,585 होम कोरोंटीन में है जबकि 25,694 इंस्टिट्यूशनल कोरोंटीन में है। अकेले मुंबई में पिछले 24 घंटे में 9,989 नए केस आए जबकि 58 मौत हुई। महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार अगर नहीं थमी तो वो दिन दूर नहीं जब देश के एक राज्य से ही एक दिन में कोरोना के नए मरीजों की एक लाख को भई पार कर जाएगी।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: