
तमिलनाडु शराब त्रासदी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 63 हुई, एनसीडब्ल्यू ने शुरू की जांच
चेन्नई : तमिलनाडु के कल्लकुरिची जिले में जहरीली शराब त्रासदी में बुधवार को तीन और लोगों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 63 हो गयी तथा 74 पीड़ितों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी। इस बीच, राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने अपनी जांच शुरू कर दी है।यहां प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार आज सुबह सलेम के सरकारी मोहन कुमारमंगलम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल तथा पुड्डुचेरी के जेआईपीएमईआर में मौतों की सूचना मिली।
प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार सरकारी कल्लकुरिची मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 32 लोगों की मौत हुई, जबकि सलेम सरकारी अस्पताल में 22, सरकारी विल्लुपुरम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में चार और जेआईपीएमईआर में पांच लोगों की मौत हुई। तीन महिलाओं समेत कुल 88 लोगों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। दो महिलाओं और एक ट्रांसजेंडर समेत कुल 74 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी है। इस त्रासदी के सिलसिले में अब तक कुल 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मीडिया रिपोर्टों के आधार पर घटना का स्वतः संज्ञान लिया है और राज्य सरकार को नोटिस जारी कर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है तथा मामले की जांच के लिए आयोग की सदस्य एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता खुशबू सुंदर को नियुक्त किया है।
एनसीडब्ल्यू ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि आयोग ने उन मीडिया रिपोर्टों का स्वतः संज्ञान लिया है, जिनमें कहा गया है कि तमिलनाडु के कल्लाकुरिची में नकली शराब पीने से छह महिलाओं की मौत हो गयी है। आयोग ने मामले की जांच के लिए एनसीडब्ल्यू सदस्य खुशबू सुंदर के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की है। इस बीच, सुश्री खुशबू सुंदर के नेतृत्व वाली समिति ने आज कल्लकुरिची का दौरा किया और पुलिस तथा अन्य अधिकारियों से मुलाकात की। उन्होंने घटना के बारे में विस्तृत जानकारी भी एकत्र की। उन्होंने अस्पताल का भी दौरा किया तथा पीड़ितों से मुलाकात की।
एनसीडब्ल्यू ने पोस्ट किया, “तमिलनाडु के कल्लकुरिची में सदस्य खुशबू सुंदर के नेतृत्व वाली एनसीडब्ल्यू जांच समिति ने आज स्थानीय थाने तथा जिला समाज कल्याण अधिकारियों से मुलाकात की। प्राथमिकी तथा अंतरिम रिपोर्ट एकत्र की गयी। उन्होंने अस्पताल में भर्ती पीड़ितों से मुलाकात की तथा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मांगी। उन्होंने 10 पीड़ितों के परिवारों से सहायता राशि तथा परामर्श के बारे में पूछा।”उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने दौरे की तस्वीरें साझा करते हुए कहा, “अब तक कुल 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया है तथा 44 परिवारों को 10-10 लाख रुपये की सहायता राशि दी गयी है।” (वार्ता)