Site icon CMGTIMES

छात्र पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर

news

सांकेतिक फोटो

रामनगर। रामनगर थाना क्षेत्र के संगत मैदान में सोमवार को लड़कों की एक टोली ने दसवीं के छात्र आदित्य सोनकर (15) को धारदार हथियार से हमला घायल कर दिया। घायल को आनन-फानन में लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल लाया गया यहां से बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। यहां उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है।

पिता सागर सोनकर ने बताया कि आदित्य सोनकर अपनी चचेरी बहन का एडमिशन कराने के सिलसिले में राधा किशोरी इंटर कॉलेज में गया था। यहां से वह गायत्री नगर रामपुर अपने घर लौट रहा था। जैसे ही संगत मैदान में पहुंचा यहां घात लगाए तीन से चार की संख्या में लड़कों ने उसे धारदार हथियार से हमला कर अधमरा कर दिया। कस्बा इंचार्ज दयाशंकर यादव ने बताया कि रविवार को चांदमारी ग्राउंड पर  क्रिकेट मैच को लेकर लड़कों के दो गुटों में मारपीट हो गई थी । वही लड़के एक दिन पहले हुई मारपीट का बदला लेने के लिए छात्र पर हमला किया। हमलावरों की  सीसीटीवी कैमरे से शिनाख्त हो गई है। शीघ्र गिरफ्तारी कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version