दुद्धी,सोनभद्र – गुरुवार को विंढमगंज थाना क्षेत्र के ड्योढ़ी गांव स्थित कनहर नदी में एक महिला का शव देखे जाने से हड़कम्प मच गई। सूचना पाकर पहुची विंढमगंज पुलिस ने शव को कब्जे में पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।इसके पूर्व घण्टो शव की शिनाख्त की कोशिश की गई लेकिन समाचार लिखे जाने महिला की शव का शिनाख्त नहीं हो सकी थी।विंढमगंज थानाध्यक्ष बृजमोहन सरोज ने स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर कनहर नदी के पानी में मृत अवस्था में उतराया हुआ शव को बाहर निकालकर मौजूद ग्रामीणों से पहचान करवाने का काफी प्रयास किया परंतु मृत महिला की पहचान नहीं हो सकी। मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष श्री सरोज ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। उन्होंने बताया कि मृतक महिला की उम्र देखने से लगभग 48 वर्ष के करीब लगता है।उन्होंने कहा कि महिला की शव की शिनाख्त की प्रयास किया जा रहा है तथा अन्य पहलुओं की भी जांच पड़ताल की जा रही हैं।
सीमा विवाद में कुछ देर उलझी रही दो थानों की पुलिस
दुद्धी, सोनभद्र – गुरुवार को कनहर नदी रेलवे पुल के नीचे एक महिला का शव मिलने से दुद्धी और विंढमगंज पुलिस सीमा विवाद को लेकर कुछ देर तक उलझी रही।विंढमगंज पुलिस का कहना था कि कनहर नदी में मिली शव दुद्धी क्षेत्र में है। जबकि दुद्धी पुलिस का कहना था कि महिला का शव विंढमगंज क्षेत्र में है।कुछ देर विवादों में उलझी पुलिस अंत में विंढमगंज पुलिस ने शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और शिनाख्त के प्रयास में जुट गई है।