
जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के मियांपुर मोहल्ले में किराए के मकान में रह रहे एक युवक की मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटकती लाश मिलने से सनसनी फैल गई । सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी जिले के चुरपुर गांव का निवासी नितेश सिंह यादव जिले के बिजली विभाग में डिवीज़न तृतीय में कार्यकारी सहायक के पद पर कार्यरत कर्मचारी था। उसकी नियुक्ति एक वर्ष पूर्व हुई थी। वह मियांपुर मोहल्ले में किराए के मकान में रहता था।
जानकारी मिली है कि नितेश अविवाहित था और यहां अकेले रहता था। समझा जा रहा है कि उसने पारिवारिक कारणों से उत्पन्न तनाव के कारण आत्महत्या की है। सूत्रों के मुताबिक वह कुछ दिनों से अपनी बहन के विवाह से सम्बन्धित कुछ बातों को लेकर परेशान था। उसके पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। घटना की जानकारी मिलने पर हाइडिल के विद्युत कर्मचारियों में शोक छा गया। तृतीय डिवीजन के कर्मचारियों के आज दिन भर इसी मामले में जुटे रहने से काम-काज ठप रहा। बिजली कर्मचारी संघ के अध्यक्ष निखिलेश सिंह ने बताया कि दिवंगत को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए बुधवार को विभाग में शोक सभा का आयोजन किया जाएगा।