हजारीबाग स्टील प्लांट हादसे में मृत जितेंद्र का बलिया पहुंचा शव, परिजनों में मचा कोहराम
बलिया: झारखंड प्रांत के हजारीबाग के स्टील प्लांट में हुए भीषण विस्फोट हादसे में मृत जितेंद्र कुमार का गुरुवार को बलिया जनपद के रसड़ा कोतवाली अंतर्गत रसड़ा बाहरी (गढिया) टोला में शव पहुंचा तो परिजनों के चीत्कार से हर किसी का मानो कलेजा फट सा गया। घर पर शव पहुंचते ही पत्नी पूनम देवी, मां राजेश्वरी देवी, भाई सुधीर, सचिता और बहनों के साथ ही उसके पुत्र तरूण, अरूण एवं पुत्री किरन का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। शव आते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।
पिता के मौत के बाद से ही परिवारिक जिम्मेदारी निभाने के लिए जितेंद्र हजारीबाग के स्टील प्लांट में चार वर्ष से बतौर सीनियर आपरेटर के रूप में कार्य रहे थे। वे आखिरी बार तीन माह पूर्व अपने घर आए थे। प्लांट में हुए हादसे में जितेंद्र कुमार के साथ पांच और मजदूरों की मौत हो गई थी। जबकि कई अन्य श्रमिक घायल हो गए थे। जितेंद्र का अंतिम संस्कार गांव के ही शमशान घाट पर किया गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।