कानपुर देहात : उत्तर प्रदेश में कानपुर देहात जिले के अमराहट क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने एक युवक की सिर कुचल कर हत्या कर दी और शव को नहर में फेंक दिया।पुलिस सूत्रों ने बताया कि कानपुर देहात के थाना सिकंदरा ग्राम खोजाफूल निवासी इमरान (22) की सिर कुचलकर नृशंस हत्या कर दी गई और शव को अमराहट कैनाल पंप नहर में फेंक दिया। नहर के पास में गुजर रहे राहगीरों की नजर पानी में पड़े हुए शव पर पड़ी तो तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। पुलिस की सूचना पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किया। वही पुलिस ने घटना को लेकर पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।(वार्ता)