Site icon CMGTIMES

युवक का खून से लथपथ मिला शव, हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका

मिर्जापुर। चील्ह थाना क्षेत्र के पुरजागिर पावर हाउस के पीछे पुराना रेलवे लाइन के पास एक युवक का खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक की हत्या कर शव फेके जाने की आशंका जताई जा रही है। मृतक के पास नमकीन का पैकेट, गिलास, बोतल में शराब मिला है। सूचना पर पहुंचे एसपी अजय कुमार सिंह, एएसपी संजय वर्मा, सीओ सदर शैलेंद्र त्रिपाठी व डॉग स्क्वायड टीम ने जांच की। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

चील्ह के पुरजागीर पावर हाउस के पीछे पुराना रेलवे लाइन के पास एक 40 वर्षीय युवक का खून से लथपथ शव मिला। मार्ग से गुजर रहे ग्रामीणों ने शव देख पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आसपास के लोगों से शिनाख्त कराने का प्रयास किया। घटनास्थल पर शराब, नमकीन का पैकेट व गिलास मिला है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। आशंका जताई जा रही है कि युवक की सिर कूचकर हत्या की गई है। एसपी अजय कुमार सिंह ने बताया कि पुरजागिर में एक व्यक्ति का शव मिला है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।मृतक की पहचान सुनील कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी खेतल पुर भरद्वार थाना कोइरौना भदोही के रूप में की गई।

Exit mobile version