Site icon CMGTIMES

संदिग्ध परिस्थितियों में टैम्पो चालक की मिली लाश

भटनी, देवरिया। जनपद के भटनी थाना क्षेत्र के नकहनी चौराहे के समीप एक युवक की ईंट से कूंच कर हत्या कर दी गयी। मृतक युवक टैम्पो चालक था । सूचना मिलने पर पहुची भटनी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार भटनी थाना क्षेत्र के नकहनी गांव निवासी आनंद यादव (41) पुत्र स्व. रामऔतार यादव टैम्पो चालक था। वह टैम्पो चला कर अपना व परिजनों का भरण-पोषण करता था। प्रतिदिन की भांति सोमवार को भी आनंद टैम्पो लेकर स्टैंड पर गया था। दोपहर बाद जब आनंद घर नही पहुंचा तो घर वाले उसे खोजने लगे। कुछ देर बाद घर वालों ने आनंद को नकहनी चौराहे के समीप एक मिठाई के गोदाम के पीछे घायलावस्था में पड़ा पाया।
उसके पास ही खून से सनी एक ईंट पड़ा था । घर वाले उसे लेकरस्वास्थ्य केन्द्र भटनी पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पहुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने पास के एक दुकान में लगे सीसीटीवी के कैमरे को खंगाला तो एक संदिग्ध व्यक्ति ईंट लेकर गोदाम के पीछे जाता हुआ मिला । पुलिस उस संदिग्ध की तलाश में जुट गई है।

Exit mobile version