Site icon CMGTIMES

पेड़ से लटका मिला शव

सांकेतिक तस्वीर

कानपुर । उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में तंगी से जूझ रहे एक शख्स ने फांसी लगाकर जान दे दी। ग्रामीणों ने शव को गांव के बाहर पेड़ से लटका देखा, तो सभी सन्न रह गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि फोरेंसिक टीम के साथ जांच की जा रही है। साथ ही मृतक के परिजनों से पूछताछ की गई है।

मामला शिवली कोतवाली क्षेत्र के ककरमऊ गांव का है । यहां के रहने वाले 45 वर्षीय किसान शिव बहादुर दिवाकर शनिवार सुबह घर से कुछ काम की बात कहकर घर से निकला था । घर से निकले के बाद वह गांव के बाहर खेत में आम के पेड़ से गमछा से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। ग्रामीणों ने जब उनके शव को देखा, तो उन्होंने परिजनों को इसकी जानकारी दी।(वीएनएस)

Exit mobile version