Site icon CMGTIMES

525 बच्चों पर भारत बायोटेक करेगा ट्रायल, डीसीजीआई ने दी मंजूरी

नई दिल्ली । देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर जारी है। इस संक्रमण के नए म्युटेंट ने देश में तबाही मचा दी है। इस बीच, महामारी की तीसरी लहर को लेकर चेतावनी जारी की गई है, जिसमें सबसे अधिक बच्चों के संक्रमित होने की आशंका जताई गई है। इस खतरे को देखते हुए भारत बायोटेक ने बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन के परिक्षण की अनुमति मांगी थी। ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (सीसीजीआई) ने 2 से 18 आयुवर्ग के लिए भारत बायोटेक की कोविड वैक्सीन के दूसरे/तीसरे चरण के लिए ट्रायल की मंजूरी दे दी। इसके बाद अब भारत बायोटेक 525 बच्चों पर यह ट्रायल करेगी।

Exit mobile version