रेलवे फाटक में डंपर घुसा, रेल सेवा प्रभावित

मुंबई, तीन जनवरी । ठाणे जिले के अम्बिवली रेलवे स्टेशन पर रेलवे क्रासिंग के फाटक में डंपर के घुसने से मध्य रेलवे की उपनगरीय रेल सेवा शुक्रवार तड़के प्रभावित रही। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि तेज गति से आ रहे एक डंपर ने अम्बिवली रेलवे क्रासिंग के फाटक में टक्कर मार दी। इसमें ऊपर से गुजर रही तारों के संपर्क में आने वाला बूम क्षतिग्रस्त हो गया जिससे रेल सेवाएं प्रभावित हुई।

मध्य रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि करीब एक घंटे तक चले मरम्मत कार्य के बाद सेवाएं बहाल हुई। उन्होंने बताया कि कल्याण-कसारा उपनगरीय सेवाओं के अलावा मुंबई आ रही कई रेलगाड़ियों को विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर खड़े रखना पड़ा।

उन्होंने बताया कि विदर्भ एक्सप्रेस, देवगिरि एक्सप्रेस और नागपुर दुरंतो एक्सप्रेस सहित कई रेलगाड़ियां विलंब से चली। यात्रियों के अनुसार रेलगाड़ियां कम से कम 30 मिनट की देरी से चल रही हैं। मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने डंपर चालक को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है।

Exit mobile version