UP Live

बांध इंचार्ज को जान से मारने की दिया धमकी

इंचार्ज ने भागकर जान बचाई पुलिस को दिया तहरीर

मिर्जापुर । जिले के हलिया ब्‍लाक में अदवा बांध के इंचार्ज कृपाशंकर तिवारी ने रविवार को थाने में तहरीर देकर शिकायत किया है कि शनिवार की रात्रि में अदवा बांध का दो गेट दो दो फीट खोलकर पानी अदवा नदी में छोडा जा रहा था कि सुबह अदवा बांध का गेट बंद करने के लिए गया था कि देखा कि अहुगी खुर्द गांव निवासी दो ब्यक्ति अदवा बांध के बगल में पत्थर तोड रहे थे जिससे अदवा बांध का छति हो रहा है जिसे अदवा बांध के इंचार्ज ने दोनो ब्यक्तियों को पत्थर तोडने से मना किया तो दोनों ब्यक्तियों ने इंचार्ज को जान से मारने के लिए दौडा लिया और धमकी देते हुए कहा कि आज के बाद अदवा बांध के गेट पर आना मत नहीं तो जान से मार दूंगा।अदवा बांध इंचार्ज ने जिलाधिकारी सहित सिचाई विभाग के उच्च अधिकारियों को दुरभाष से जान से मारने की धमकी देने की सूचना दे दिया है अदवा बांध का गेट नही बंद हो सका जिससे बांध का पानी दो गेट को गेट से दो दो फीट पानी अदवा नदी में छोडा जाना था लेकिन अदवा बांध का गेट नही बंद हो सका।और बांध का पानी अदवा नदी में आ रहा है।इस संबंध में अधिशासी अभियंता सिरसी प्रखंड मिर्जापुर पकंज पाणि शुक्ला का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है एसडीएम लालगंज जंगबहादुर सिंह सहित थानाध्यक्ष को फोन से अवगत कराया दिया गया है सिचाई के एसडीओ अवर अभियंता को मौके पर भेजा जा रहा।धमकी देने वाले के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: