Site icon CMGTIMES

जान से मारने की धमकी देकर दलित महिला के साथ दुष्कर्म

राजगढ़ । करनवास थाना क्षेत्र के ग्राम पनाली में रहने वाली 40 वर्षीय दलित महिला ने गांव के ही युवक पर जान से मारने की धमकी देते हुए गलत काम करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने बुधवार को पीड़ित की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।

थानाप्रभारी अजय यादव के अनुसार ग्राम पनाली निवासी 40 वर्षीय दलित महिला ने बताया कि बीती शाम खेत पर काम कर रही थी तभी गांव के पप्पू पुत्र अनिल कुशवाह ने आकर जाति के बारे में गालियां देते हुए खोटा काम किया, विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 376, 506, एससीएसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।(हि.स.)

Exit mobile version