Site icon CMGTIMES

शाहजहांपुर में सिलेण्डर में विस्फोट, चार मरे

news

सांकेतिक फोटो

शाहजहांपुर : उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर के कलान क्षेत्र में शनिवार को खाना बनाते समय एलपीजी गैस सिलेंडर फटने से पूर्व प्रधान समेत तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि एक लड़की ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में छह से अधिक लोग झुलस गये हैं।सूचना मिलते ही सीओ एवं एसडीएम जलालाबाद ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कराया है। घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि विक्रमपुर गांव निवासी रामनिवास की बेटी पिंकी की रविवार को बारात आनी थी। शादी समारोह में शामिल होने के लिए घर में मेहमान जमा थे। शादी से एक दिन पहले घर की महिलाएं मेहमानों के लिए खाना बना रही थी। इसी दौरान एलपीजी गैस सिलेंडर लीक हो गया और उसमें तेज धमाका हो गया। सिलेंडर फटने से मौके पर ही पूर्व प्रधान मुन्नी देवी,गंगा देवी और नीलम देवी की मौत हो गई जबकि आसपास खड़े आधा दर्जन से ज्यादा लोग झुलस गए जिनमें गम्भीर रूप से घायलों को इलाज के लिए भेजा गया जहां एक गम्भीर घायल लड़की की मौत हो गई।सूचना मिलते ही सीओ जलालाबाद मस्सा सिंह एवं एसडीएम बरखा सिंह ने मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया है। (वार्ता)

Exit mobile version