CrimeUttar Pradesh
मार्ग दुर्घटना में घायल सीआरपीएफ जवान की मौत

रूद्रपुर, देवरिया । रूद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के पिपरा कछार गांव के मोड़ के समीप हुए एक मार्ग दुर्घटना में एक सीआरपीएफ जवान घायल हो गये, उनको मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में भर्ती कराया गया जहा इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी।
रूद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के करनपुरा निवासी प्रदीप कुमार ठाकुर (51) पुत्र भभूति ठाकुर सीआरपीएफ में जवान थे। सोमवार की शाम को वह नारायणपुर के तरफ से अपने घर जा रहे थे। पिपरा कछार मोड़ पर एक बाइक सवार ने उनको ठोकर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये। गंभीर हालत में उन्हे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, इलाज के दौरान ही मंगलवार को उनकी मौत हो गयी। वह अपनी छुट्टी पर गांव आए थे। 40 दिन की छुट्टी बिताकर 16 अक्टूबर को उनको वापस जाना था। मौत की खबर सुन कर परिवार में कोहराम मच गया।