Site icon CMGTIMES

सीआरपीएफ जवान की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत

news

सांकेतिक फोटो

इटावा । उत्तर प्रदेश के इटावा में मालगाड़ी की चपेट में आने से एक सीआरपीएफ जवान की मौत हो गई। घटना के बाद खबर फैली तो मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। घटना के बारे में सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अधिकारियों का कहना है कि जबर सिंह केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में तैनात थे। वे छुट्टी पर घर आए हुए थे। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। फिलहाल इस पूरे घटनाक्रम की जांच चल रही है।(वीएनएस)

Exit mobile version