Site icon CMGTIMES

सीपी मुथा अशोक जैन से चौबेपुर थाने का किया निरीक्षण

news

फाइल फोटो

चौबेपुर,वाराणसी। पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने बुधवार को चौबेपुर थाने का निरीक्षण किया और मातहतों को निर्देश दिया। यहां उन्होंने अपराध रजिस्टर, मेस, महिला हेल्फ डेस्क आदि का अवलोकन किया। सीपी ने लंबित मामलों के बाबत थाना प्रभारी से पूछताछ की साथ ही निस्तारण को कहा।

इस दौरान उन्होंने बीते दिन एक युवक की पीटकर हुई हत्या के बारे में आरोपियों की धरपकड़ और कार्रवाई के बारे में जानकारी ली। ऐसे में थाना प्रभारी ने उन्हें हत्यारोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में दो लोगों को बाइक नंबर के आधार पर हिरासत में लिया गया है, पूछताछ की जा रही है।

मंगलवार को भगतुआ बाजार में मुक्तिनाथ तिवारी की हत्या लाठी-डंडे से पीट पीट कर हत्या कर दी गयी। हत्या उस वक्त की गयी जब वह आरओ का पानी लेने के लिए बाजार आया था। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो मारपीट की वजह शराब की दुकान पर शराब लेने के दौरान कहासुनी बनी। थाना प्रभारी की माने तो बाइक नंबर के आधार पर फुलवरिया चंदौली के दो युवकों को हिरातस में लिया गया है और पूछताछ जारी है।

पीएसी कर्मचारियों की हुई विदाई

रोहनिया।  रोहनिया भुल्लनपुर पीएसी 34वीं वाहिनी से सेवानिवृत्त हुए मुख्य आरक्षी कवीन्द्र सिंह,  जितेन्द्र नाथ राय, कामेश्वर राम,  फूलचंद प्रसाद और चतुर्थ श्रेणी ओपी शर्मा  को भव्य विदाई दी गयी। इस मौके पर सेनानायक आईपीएस डॉ. राजीव नारायण मिश्र ने कर्मचारियों के सेवाकाल की सराहना की और उज्जवल भविष्य की कामना।

डॉ.मिश्र ने कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र, अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर  सम्मानित किया। इस मौके पर सहायक सेनानायक अरुण सिंह, सैन्य सहायक शिवनारायणन, सुबेदार सैन्य सहायक गोपाल दूबे, वाहिनी शिविरपाल/ सहायक शिविरपाल विंध्यवासिनी पाण्डेय, सहित वाहिनी में उपस्थित रहें।वहीं दूसरी तरफ 34वीं वाहिनीं पीएसी सेनानायक डॉ. राजीव नारायण मिश्र आईपीएस के नेतृत्व में आमजनों के लिए वाहिनी के दक्षिणी गेट के पास एक शिविर लगाकर राहगीरों के लिए शरबत का स्टॉल लगाया। पीएसी के इस प्रयास कि आमजनों ने प्रशंसा एवं सराहना की।

Exit mobile version