हरहुआ। बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ पुलिस चौकी अंतर्गत हरहुआ बाजार स्थित ओवर ब्रिज पर शनिवार देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गाय की मौत हो गयी। स्थानीय लोगों की माने तो करीब 20 मीटर तक गाय वाहन के साथ घसीटते हुए गयी।
जानकारी के अनुसार घटना शनिवार की देर रात का है। वाहन बाबतपुर से वाराणसी की तरफ जा रहा था। इस बीच यहां टहल रही गाय उसकी चपेट में आ गयी। रविवार की सुबह ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची हरहुआ पुलिस ने ब्लाक के अधिकारियों को मामले से अवगत कराया।
बीडीओ हरहुआ ने निर्देश के बाद दोपहर में जेसीबी से गाय को सड़क से हटाकर जमीन में दफन किया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि वाजिदपुर रिंग रोड फेज वन पर बना गौशाला लगभग एक साल से बंद है। पिछले वर्ष गौशाला में मौजूद पशुओं को रहने व खाने की समुचित व्यवस्था न होने के चलते खंड विकास अधिकारी धर्मेंद्र प्रसाद द्विवेदी ने गौशाला के गायों को अन्य गौशालाओं में शिफ्ट करा दिया तथा उनके द्वारा यह बताया गया कि जल्द ही इस गौसाले को ठीक कराने के बाद पुन: गायों को शिफ्ट कर दिया जायेगा। लेकिन नाही गौशाला को चालू किया जा सका और ना ही तो आसपास भटक रहे छुट्टा पशुओं को सुरक्षित करने के लिए कोई व्यवस्था की जा सकी।