International

टार्जन का किरदार निभाने वाले अभिनेता जो लारा की हवाई दुर्घटना में मौत

प्लेन क्रैश में पत्नी समेत 7 और लोगों की मौत

टेनेसी/नई दिल्ली । 90 के दशक में टार्जन के किरदार से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले अभिनेता जो लारा की हवाई दुर्घटना में मौत हो गई। इस प्लेन क्रैश में जो लारा समेत सात लोगों की मौत हो गई है। इस दुर्घटना में जो की पत्नी की भी मौत हो गई। ग्वेन शम्बलिन से उन्होंने साल 2018 में ही शादी की थी। रदरफोर्ड काउंटी के ‘फायर रेस्क्यू’ कैप्टन जॉन इंगल ने एक बयान में बताया कि स्मिर्ना के पास पर्सी प्रीस्ट झील में तलाश एवं बचाव अभियान अब भी जारी है। काउंटी अधिकारियों ने बताया कि इन सात लोगों की पहचान ब्रैंडन हन्ना, ग्वेन एस लारा, विलियम जे लारा, डेविड एल मार्टिन, जेनिफर जे मार्टिन, जेसिका वॉल्टर्स और जॉनाथन वाल्टर्स के तौर पर हुई है और ये सभी टेनेसी के ब्रेंटवुड के निवासी थे। परिवार वालों से पुष्टि करने के बाद इनके नाम सार्वजनिक किए गए हैं।

संघीय विमानन प्रशासन ने एक बयान में बताया था कि स्मिर्ना रदरफोर्ड काउंटी हवाईअड्डे से शनिवार दोपहर 11 बजे उड़ान भरने के बाद ‘सेसना सी501’ विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर स्मिर्ना के पास पर्सी प्रीस्ट झील में गिर गया। विमान स्मिर्ना रदरफोर्ड काउंटी हवाईअड्डे से पाम बीच अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर जा रहा था। टेनेसी राजमार्ग गश्त दल ने समाचार संस्थानों को बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों ने विमान को पानी में गिरते देखा था। घटनास्थल पर राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड और एफएए दोनों मौजूद हैं।

इन फिल्मों में निभाई मुख्य भूमिका
लारा ने 1989 में टेलीविजन फिल्म `टार्जन इन मैनहट्टन` में टार्जन की भूमिका निभाई थी। बाद में उन्होंने टीवी सीरीज `टार्जन: द इपिक एडवेंचर्स` में भी अभिनय किया। ये शीरीज 1996-1997 तक चली। इसमें लारा के अभिनय की काफी प्रशंसा की गई। लारा महज 58 साल के थे।

जो लारा का जन्म सैन डिएगो में 2 अक्टूबर 1962 को हुआ था। उन्होंने मॉडल‍िंग से अपने कर‍ियर की शुरुआत की और फिर उन्हें टार्जन में लीड रोल निभाने का मौका मिला। 1996 से 1997 के बीच ऑन एयर हुई टार्जन सीरीज के 22 एप‍िसोड्स में जो ने अपना एक्ट‍िंग टैलेंट दिखाया। टार्जन के अलावा जो लारा ने अमेर‍िकन साइबॉर्ग स्टील वॉर‍ियर, स्टील फ्रंट‍ियर, वॉरहेड, डूम्सडेयर और टीवी शोज बेवॉच और कोनान द एडवेंचरर में काम किया था। उन्हें आख‍िरी बार 2018 में आई फिल्म समर ऑफ 67 में देखा गया था।

जो की शादी ग्वेन से हुई थी। दोनों ब्रेंटवुड में अपनी दो बेट‍ियों संग रहते थे। उनकी वेबसाइट के मुताबिक जो एक्टर होने के अलावा लाइसेन्सड फैल्कनर, पायलट, ओपन-वॉटर डाइवर, सर्फर, बॉक्सर और ट्रेन्ड मार्क्समैन भी थे।

करियर के पीक पर छोड़ दी एक्टिंग
लारा ने संगीत में अपना करियर बनाने के लिए 2002 में बीस साल बाद अभिनय छोड़ दिया था। ये वो वक्त था जब लारा अपने करियर के पीक पर थे। एक्शन फिल्में आर्मस्ट्रांग और वारहेड के लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है। उन्होंने दो शादियां कीं।

 

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: