Site icon CMGTIMES

सोनभद्र में पेड़ से लटकता मिला युगल का शव

सोनभद्र : उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के चोपन क्षेत्र में गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में युगल का शव पेड़ से लटकता मिला।पुलिस सूत्रों के अनुसार सलखन गांव में सुबह बबूल के पेड़ पर एक साथ लटकते हुए युगल के शव की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पेड़ से नीचे उतरवाया।

शवों की शिनाख्त शिवालाटोला निवासी कुमारी संगम(16) एवं महदेइया निवासी किशन(17) के रुप में की गयी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को फंदे से उतरवाकर कब्जे में लिया। पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है। घटना को लेकर कई तरह की चर्चा है। गुरुवार सुबह चोपन थाना इलाके के सलखन गांव स्थित शिवाला टोला में मंदिर की ओर गए लोगों ने पेड़ पर प्रेमी जोड़े के शव लटकते देखे तो सन्न रह गए। (वार्ता)

Exit mobile version