State

पर्यटन को बढ़ावा देने होगा कोटाबाग एडवेंचर फैस्टिवल

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिह रावत करेंगे उद्घाटन

नैनीताल : जनपद नैनीताल में प्राकृतिक सौन्दर्य से परिपूर्ण अनेकों स्थल हैं जिले का कोटाबाग प्राकृतिक सौन्दर्य से लबरेज है जो अभी तक पर्यटकोें की पहुच से दूर है। कोटाबाग मे पर्यटक गतिविधिया बढाने के उददेश्य से आगामी दिसम्बर माह के आंखरी सप्ताह मे कोटाबाग एडवेंचर फैस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। इस महत्वपूर्ण राष्टीय स्तर के कार्यक्रम को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी सविन बंसल द्वारा गुरूवार की देर सांय शिविर कार्यालय में वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से बैठक कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

उन्होने बताया कि यह आयोजन 26 से 30 दिसम्बर के बीच कोटाबाग में आयोजित होगा। जिसमेें पैराग्लाईडिंग, हाॅट एअर बैलून, एमटीबी और एटीवी रैली, ट्रैकिंग, नेचर वाॅक, पैरा मोटरिंग, राॅक क्लाइम्बिंग, हाफ मैराथन, हैरीटेज वाॅक एवं विलेज टूर, बर्ड वाचिंग तथा अन्य साहसिह खेल गतिविधिया आयोजित की जायेगी। उन्होने बताया कि इस आयोजन का मुख्य आकर्षण पैराग्लाइडिंग तथा कोटाबाग से घूघूखांन तक लगभग 40 किमी लम्बी एमटीवी रैली होगी। कोटाबाग के जलना गांव से पैराग्लाइडिंग की जायेगी। जिसमें लगभग 50 लोगो के प्रतिभाग करने की उम्मीद है।

जिलाधिकारी बंसल ने बताया कि राजकीय इन्टर कालेज कोटाबाग परिसर मे कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिह रावत द्वारा किया जायेगा। प्रांगण में स्वयं सहायता समूह द्वारा उत्पाद,हस्तशिल्प,स्थानीय व्यंजन के स्टाल लगाये जायेेेंगे वही फ्लावर शो का आयोजन भी किया जायेगा। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 भागीरथी जोशी को निर्देश दिये कि कार्यक्रम आयोजन से पूर्व कोविड 19 दृष्टिगत कोटाबाग क्षेत्र वासियों की कोरोना मास टैस्टिग प्रारम्भ कर दें तथा कार्यक्रम स्थल पर व्यापक चिकित्सा व्यवस्था भी सुनिश्चित करायें। उन्होने कहा कि कार्यक्रम मे प्रतिभाग करने वाले प्रत्येक खिलाडी तथा आयोजन व्यवस्था मे लगे सभी लोगोें के सैम्पलिंग का कार्य अवश्य किया जाय।

बंसल ने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत साधु राम को निर्देश दिये कि वह पांच दिवसीय कार्यक्रम मे विशेष सफाई व्यवस्था के साथ ही कार्यक्रम स्थल पर सैनिटाइजिंग तथा कूडा निस्तारण की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। उन्होने कहा कि कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों व अन्य के लिए पारम्परिक भोजन परोसने का कार्य स्वयं सहायता समूह के माध्यम से जिला पूर्ति अधिकारी, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी तथा सहायक परियोजना निदेशक के निर्देशन मे किया जायेगा। उन्होने कहा कि बैलपडाव से कोटाबाग तक कोटाबाग से कालाढूगी व कोटाबाग से घूघूखांन तक सडक सुधारीकरण कार्य लोनिवि को कराने के निर्देैश दिये। उन्होने कहा कि लोनिवि व केएमजीएसवाई शीघ्र क्षेत्र का भ्रमण कर सडकोें का सर्वे करें तथा आयोजन से पूर्व सभी सडको को गडडा मुक्त करते हुये आवश्यक मरम्मत भी सुनिश्चित कर लेेें। उन्होने मुख्य विकास अधिकारी नरेन्द्र सिह भण्डारी को निर्देश दिये कि वह कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु कमेटी एवं प्रभारियों की तैनाती करना सुनिश्चित करे ताकि आयोजन सफल हो सके।

जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देश दिये कि वह जिला पर्यटन विकास अधिकारी अरविन्द गौड से समन्वय करते हुये कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण कर लें तथा उनके स्तर पर क्या व्यवस्थायें की जानी हैं इसके लिए अभी से कार्ययोजना बना लेें ताकि समय रहते सभी त्रुटिहीन व्यवस्थाये हो सके। बैठक मे प्रभागीय वनाधिकारी चन्दशेखर जोशी,अधीक्षण अभियन्ता लोनिवि रणजीत सिह रावत, जलसंस्थान एएस अंसारी, ग्रामीण निर्माण विभाग डीएस बिजवाल, उपजिलाधिकारी गौरव चटवाल, अधिशासी अभियन्ता विद्युत विवेक काण्डपाल, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन आदि मौजूद थे।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: