NationalState

कोरोना वायरस – एफडब्लूआईसीई , इंपा,आईएफपीटीसी,गिल्ड और विफपा की अर्जेन्ट ज्वाईंट मीटिंग कल रविवार को

फिल्मों और टेलिविजन शो की शुटिंग बंद करने या सुरक्षा पर हो सकता है फैसला

मुंबई, देश  भर में फैले कोरोना वायरस के कहर से फिल्म टैक्निशियनों को बचाने और आगे की रणनीति  तय करने के लिये फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न  इंडिया सिने एम्पलॉयज (एफडब्लूआईसीई) , इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्युसर एसोसिएशन (इंपा), वेस्टर्न इंडिया फिल्म प्रोड्युसर एसोसिएशन (डब्लूआईएफपीए) , आईएफपीटीसी और गिल्ड के पदाधिकारियों की एक अर्जेंट  ज्वाईंट मीटिंग  इंपा के अ्ंधेरी स्थित कार्यालय में रविवार १५ मार्च को दोपहर साढ़े तीन बजे आयोजित की जारही है। इस मार्टिंग में  फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न  इंडिया सिने एम्पलॉयज एफडब्लूआईसीई) के प्रेसिडेंट श्री बी.एन. तिवारी, आल  इंडिया फिल्म एम्प्लाईज कांफिडरेशन के नेशनल प्रेसिडें ट और फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलाईज के जनरल सेक्रेटरी अशोक दुबे एवं ट्रेजरार गंगेश्वरलाल श्रीवास्तव  तथा  फेडरेशन के मुख्य सलाहकार अशोक पंडित के अलावा इंपा के प्रेसिडेंट टी.पी.अग्रवाल, एक्सक्यूटिव मेम्बर अभय सिन्हा और वेस्टर्न इंडिया फिल्म प्रोड्युसर एसोसिएशन (डब्लूआईएफपीए)  के प्रेसिडेंट संग्राम शिर्के  एवं आईएफपीटीसी के जे. डी. मजीठिया  तथा गिल्ड के पदाधिकारी आदि मौजूद रहेंगे।

इस महत्वपूर्ण बैठक में यह भी तय किया जायेगा कि  क्यों ना फिल्मों और टेलिविजन शो की सभी शुटिंग को  कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया जाए। इस बैठक में इस बात की भी संभावना तलाशी जायेगी कि आखिर बिना शुटिंग बंद किये भी क्या सुरक्षा के उपाय हो सकते हैं। इस बैठक के बाद सोमवार को  ब्राडकास्टरों की एक बैठक आयोजित  की जारही है।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: