Site icon CMGTIMES

कोरोना अपडेट : कमजोर पड़ी कोरोना की दूसरी लहर, 24 घंटे में आए 1.32 लाख नए मामले

नई दिल्‍ली । देश में कोरोना की दूसरी लहर धीरे-धीरे कमजोर होती जा रही है। इसके पीछे भारत के ज्‍यादातर राज्‍यों में लगाए गए लॉकडाउन को प्रभावी बताया जा रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,32,788 नए केस दर्ज किए गए हैं, जिससे कुल संक्रमणों की तादाद बढ़कर 2,83,07,832 हो गई है।

पिछले 24 घंटे में इस महामारी से 3,207 लोगों की जान गई है, जिससे देश में मरने वालों की संख्‍या 3,35,102 हो गई है। हालांकि राहत की बात यह है कि इतने ही समय में इस बीमारी से 2,31,456 लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद कोरोना से उबरने वाले लोगों की कुल तादाद 2,61,79,085 तक जा पहुंची है।

हालांकि देश में अभी भी कोरोना के कुल 17,93,645 सक्रिय मामले हैं। पिछले 24 घंटे में देश में 23,97,191 लोगों को कोरोना वैक्‍सीन लगाई गई, जिससे यह आंकड़ा बढ़कर 21,85,46,667 हो गया है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 35,00,57,330 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 20,19,773 सैंपल कल (मंगलवार) टेस्ट किए गए।

Exit mobile version