Health

कोरोना अपडेट : 24 घंटे में सामने आए 31,118 नए मामले, 482 मौत

नई दिल्ली : देश में कोरोना के मामलों में लगातार कमी आ रही है। भारत में लगातार दूसरे दिन कोरोना के 40 हजार से कम मामले आए हैं। इसके साथ ही कोरोना की रिकवरी दर 94 फीसद के पास पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 31,118 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 482 लोगों की मौत हुई है।

देश में कोरोना का आंकड़ा 94 लाख के पार पहुंच चुका है। स्वास्थय मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना के 94 लाख 62 हजार 810 मामले सामने आ चुके हैं। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों में भी कमी आ रही है। देश में अब 4 लाख 35 हजार 603 एक्टिव केस ही बचे हैं। इसके अलावा कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 88 लाख 89 हजार 585 हो गई है। भारत में कोरोना से मौतों का आंकड़ा 1 लाख 37 हजार 621 तक पहुंच गया है।

देश में कोरोना की रिकवरी दर करीब 94 फीसद हो चुकी है। देश में बीते 24 घंटों में कोरोना से 41,985 लोग ठीक हुए हैं। इससे रिकवरी दर 93.94% हो गई है। इसके अलावा बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 11,349 मामले कम हुए हैं। इससे एक्टिव केस की दर 4.60% हो गई है। भारत की कोरोना मृत्यु दर 1.45% है।

देश में कोरोना की जांच का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। देश में अब तक 14 करोड़े से ज्यादा सैंपलों की कोरोना जांच की जा चुकी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (Indian Council of Medical Research, ICMR) की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में सोमवार(30 नवंबर) तक 14,13,49,298 सैंपलों की जांच हो चुकी है, जिनमें से 9,69,322 टेस्ट कल किए गए हैं।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: