Health

कोरोना अपडेट : 24 घंटे में 13,788 नए मामले, 14457 मरीज हुए ठीक

नई दिल्ली । भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार कम होती जा रही है। मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में भी 13,788 नए केस मिले हैं, 15,457 मरीज ठीक हुए हैं और 145 लोगों की मौत भी हुई है। इसके साथ ही कुल संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ पांच लाख 71 हजार से अधिक हो गया है। इनमें से एक करोड़ दो लाख 11 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं और 1,52,419 लोगों की जान भी जा चुकी है। मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.59 फीसद हो गई है, जबकि मृत्युदर 1.44 फीसद पर बनी हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पहली बार कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल संक्रमितों के मुकाबले दो प्रतिशत से भी कम (1.98 प्रतिशत) हो गई है। बयान में कहा गया कि गत 10 दिन से रोजाना आने वाले संक्रमण के नए मामलों की संख्या 20 हजार से कम बनी हुई है, जबकि 23 दिनों से भारत में कोविड-19 से रोजाना होने वाली मौतों की संख्या 300 से कम है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) के मुताबिक कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए देशभर में अब तक 18 करोड़ 70 लाख 93 हजार 36 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है। इसमें से 5 लाख 48 हजार 168 नमूनों की जांच रविवार को की गई।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: