UP Live

बलिया में कोरोना मरीज हुए 714, कंटेनमेंट जोन हुए 150

बलियः जिले में सोमवार को भी कोरोना मरीजों की संख्या में बेतहासा वृद्धि हुई और कोरोना मरीजों की संख्या 714 हो गई। वहीं जिले में कंटेनमेंट जोन 150 हो गए। सोमवार को तीन कंटेनमेंट जोन खत्म किए गए। जबकि 11 नए बनाएं गए। सोमवार को करीब 38 मरीज स्वस्थ्य होकर घर भेजे गए। ठीक हुए मरीजों को अगले 14 दिन तक घर में ही क्वरंटाइन होने को कहा गया है। इधर बढ़ते मरीजों के बीच अब जिलें में कुल मरीजों की संख्या 1450 हो गई है। इसमें एक्टिव कोरोना केस की संख्या 714 है। इसमें 226 होम आइसोलेशन में है, जबकि 228 जेल में आइसोलेट है। बलिया अस्पताल में 89 कोरोना मरीज इलाजरत है। जबकि अन्य जनपदों में 92 का उपचार किया जा रहा है और 79 अन्य ट्रांजिट में प्रक्रियारत है। कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण ही सोमवार को भी जनपद में करीब 11 नए कंटेनमेंट जोन बनाएं गए। इनमें सदर बलिया में 4, बांसडीह तहसील में 5 व रसड़ा तहसील में 2 नए कंटेनमेंट जोन बने। जिसके साथ ही जनपद में कुल कंटेनमेंट जोन की संख्या 150 हो गई। इनमें अकेले बलिया सदर में 74, बैरिया तहसील में 15, बांसडीह में 21, सिंकंदरपुर में 9, रसड़ा में 24 एवं बिल्थरारोड में सात कंटेनमेंट सेंटर शामिल है। बलिया में कोरोना के बढ़ते भयावता के बीच 16 की मौत हो चुकी है। बलिया में तेजी से बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या से जिला प्रशासन समेत क्षेत्रवासियों में हड़कंप सा मचा हुआ है। बलिया में अब तक 19599 लोगों का कोरोना टेस्ट कराया गया है। इनमें 16235 की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। 1914 की रिपोर्ट का अभी इंतजार है। जबकि 27 जुलाई सोमवार को भी जनपद भर से 960 लोगों का कोरोना जांच हेतु स्वैब सैंपल लिया गया।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: