Crime

गाजीपुर :लूट की बाइक,पाक्सो एक्ट तथा एससी एसटी के आधा दर्जन अभियुक्त गिरफ्तार

गाजीपुर। भांवरकोल थाना पुलिस द्वारा गत एक अगस्त को लुटी गयी मोटर साइकिल के दर्ज मुकदमें व पाक्सो एक्ट व एससी/एसटी एक्ट से सम्बन्धित 06 अभियुक्तों को एक तमन्चा 315 बोर मय दो जिन्दा कारतूस व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों/वांछित अभियुक्तों व लुटेरों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को भांवरकोल पुलिस टीम ने बसनिया चट्टी से गत एक अगस्त को लुटी गयी मोटर साइकिल व पाक्सो एक्ट व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्तगण/ बालअपचारी को मेन रोड पर स्थित पुलिया ग्राम कनुवान से बालअपचारी/ अभियुक्त प्रियांशु उर्फ पीयूष शर्मा निवासी ग्राम कोटवा नरायनपुर थाना नरही जनपद बलिया, राहुल राय पुत्र सुभदयाल राय निवासी ग्राम कोटवा नरायनपुर थाना नरही जनपद बलिया, सुकृत राय पुत्र विनोद राय निवासी ग्राम मसोन थाना भाँवरकोल जनपद गाजीपुर को समय करीब 00.15 बजे घटना मे प्रयुक्त मोटर साइकिल नं0 यूपी 61बी बी 0433 के साथ गिरफ्तार किया एवं अभियुक्त राहुल राय के जामा तलाशी से एक तमन्चा 315 बोर व दो जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। इसी क्रम में प्रकाश में आये अभियुक्त सत्यम राय पुत्र कृष्णानन्द राय निवासी ग्राम शेरपुर कलाँ थाना भाँवरकोल जनपद गाजीपुर को सुकृत राय के निशान देही पर ग्राम माढुपुर मोड़ से समय 04.10 बजे लुटी गयी की मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।

वहीं पाक्सो एक्ट व एससी/एसटी एक्ट के अभियुक्त रवि जयसवाल पुत्र कन्हैया जायसवाल तथा धन्नु यादव पुत्र अजय यादव निवासीगण ग्राम कोटवा नरायनपुर थाना नरही जनपद बलिया को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। अभियुक्तों को गिरफ्तार/बरामदगी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष वागीश विक्रम सिंह, उपनिरीक्षक ओमकार तिवारी व विनोद कुमार यादव, आरक्षी देवेन्दर कुमार, राजेश भारतीया, अवधेश कुमार, मोनू कुमार, युवराज मेहता तथा शुभम सिंह शामिल रहे।

सवा किलो अवैध गांजे सहित तस्कर गिरफ्तार

गाजीपुर। कासिमाबाद थाना पुलिस ने मंगलवार को 01 किलो 250 ग्राम गांजा के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस टीम उ0नि0 मो0सरव मय टीम क्षेत्र के धरवार कला (एक्सप्रेसवे पुल के पास) से अभियुक्त शियाकान्त चौहान पुत्र स्व0 इजलाश चौहान ग्राम मुहम्मदपुर कुसुम(बढ़ईपुर) थाना कासिमाबाद को सवा किलो गांजा के साथ समय 07.00 बजे हिरासत में लिया गया। अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए उसे न्यायालय के सुपुर्द किया गया।गांजा तस्कर को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक मो0 सरवर तथा आरक्षी विपिन डी0 पाण्डेय व गौरव यादव थाना कासिमाबाद गाजीपुर शामिल रहे।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: