UP Live

यूपी में 24 घंटो के दौरान कोरोना संक्रमित सर्वाधिक 95 लोगों की मौत

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से 95 लोगों की मृत्यु हो गई। राज्य में इस वायरस से एक दिन में होने वाली मौतों का यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा देर शाम जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले चौबीस घंटे के दौरान प्रदेश में कोविड-19 संक्रमित 95 लोगों की मृत्यु हुई है। इनमें सबसे ज्यादा 11 मौतें लखनऊ में हुई हैं।

इसके अलावा कानपुर में नौ, आजमगढ़ में सात, प्रयागराज और बहराइच में पांच-पांच, वाराणसी, गोरखपुर और गाजीपुर में चार-चार, झांसी, मुरादाबाद, मेरठ और पीलीभीत में तीन-तीन, सहारनपुर, कुशीनगर, उन्नाव, लखीमपुर खीरी, बिजनौर, फतेहपुर, अमेठी और महोबा में दो-दो तथा हमीरपुर, श्रावस्ती, आंबेडकर नगर, फर्रुखाबाद, रायबरेली, मैनपुरी, मथुरा, सुल्तानपुर, सिद्धार्थ नगर, हरदोई, बस्ती, शाहजहांपुर, आगरा, देवरिया, अलीगढ़, जौनपुर, बलिया और बरेली में कोविड-19 संक्रमित एक-एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है। प्रदेश में अब तक कोविड-19 संक्रमित 2733 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कोविड-19 के 4991 नए मामले सामने आये हैं। लखनऊ में एक बार फिर सबसे ज्यादा 796 नए मामले सामने आए हैं। उसके बाद कानपुर नगर में 348, प्रयागराज में 319, गोरखपुर में 186, वाराणसी में 145, इटावा में 129, देवरिया में 119 और अलीगढ़ में 106 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 5863 मरीज पूरी तरह ठीक हो गये। राज्य में इस समय कोविड-19 संक्रमण के 48511 मामले उपचाराधीन हैं। अब तक 121090 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: