National

Corona-दिल्ली में राहत ,वीकेंड कफ्य़ू खत्म ,शादी समारोह को लेकर दिशानिर्देश जारी

राजधानी दिल्ली में कोरोना मामले में गिरावट के बाद अब सप्ताहांत (वीकेंड) कर्फ़्यू और बाज़ारों के ऑड-ईवन नियम खत्म करने पर फैसला लिया गया है, जबकि रात्रि कर्फ़्यू जारी रहेगा।आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) सूत्रों ने बताया उनकी बैठक में गुरुवार को दिल्ली के बाज़ारों में दुकानों का ऑड-ईवन नियम ख़त्म करने के साथ ही वीकेंड कर्फ़्यू को हटाने का फ़ैसला किया गया है, हालाँकि रात्रि कर्फ़्यू पहले की तरह जारी रहेगा।

उन्होंने कहा कि 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सिनेमा हॉल खुलेंगे। शादी समारोह में भी 200 लोगों के शामिल होने पर छूट मिलेगी। दिल्ली के सरकारी कार्यालय 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे। स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों को फिर से खोलने पर कोई फैसला नहीं लिया गया है और वे अगले आदेश तक बंद रहेंगे।

दिल्ली में कोरोना के 7498 मामले आए सामने

बता दें कि दिल्ली में 24 घंटे में 7498 नए मामले सामने आए थे. नए मामलों के सामने आने के बाद यहां संक्रमितों का कुल आकंड़ा बढ़कर 18,10,997 हो गया है. दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 10.59 फीसदी है. मंगलवार को राजधानी में संक्रमण के 6028 नए मामले सामने आए थे. पिछले 24 घंटों में यहां 29 मरीजों की मौत भी इस जानलेवा वायरस की वजह से हुई, जिन्‍हें मिलाकर मृतकों का कुल आंकड़ा 25,710 हो गया है. इस दौरान 11,164 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्‍पतालों से छुट्टी भी दे दी गई और अब तक कुल 17,46,972 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब रहे हैं.

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: