HealthNational

कोरोना : 24 घंटे में 2.68 लाख नए केस, 402 मौतें

देश में कोरोना महामारी फिर से तेज रफ्तार पकड़ रही है और नये मामलों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना संक्रमण के दो लाख 68 हजार 833 नये मामले मामले सामने आए हैं और इसी के साथ कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 14 लाख 17 हजार 820 तक पहंच गयी है।इस बीच शुक्रवार को 58 लाख दो हजार 976 कोविड टीके लगाये गये हैं और शनिवार सुबह सात बजे तक के प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक एक अरब 56 करोड़ दो लाख 51 हजार 117 कोविड टीके दिये जा चुके हैं।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में इस वक्त संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 68 लाख 50 हजार 962 हो गयी है।इसी अवधि में महामारी से 402 और मरीजों की मौत होने के साथ मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 4,85,752 तक पहुंच गया है।

पिछले 24 घंटों के दौरान 1,22,684 मरीज स्वस्थ होने से इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 49 लाख 47 हजार 390 हो चुके हैं। इसी अवधि में 16 लाख 13 हजार 740 कोविड परीक्षण किए गये हैं।गौरतलब है कि देश में सक्रिय मामलों की दर 3.85 फीसदी और रिकवरी दर 94.33 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 1.32 फीसदी है।दूसरी तरफ कोविड के ओमिक्रॉन वैरिएंट से 27 राज्यों में अब तक 6,041 व्यक्ति संक्रमित पाये गये हैं।दक्षिण भारत के कर्नाटक में सबसे अधिक मामले सामने आये हैं, राज्य में पिछले 24 घंटे में 25,604 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 1,41,366 हो गयी है तथा 14 और मरीज की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 38,411 हो गया है। राज्य में अभी तक 29,73,470 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।पश्चिम बंगाल में उक्त अवधि में कोरोना के सक्रिय मामले 13,930 बढ़कर 1,45,483 हो गए हैं।

राज्य में इस महामारी से 28 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 20,013 हो गया है, जबकि राज्य में अभी तक 16,98,201 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 9,836 बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 2,65,397 हो गयी है और इस अवधि में 19 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,41,756 तक पहुंच गया है। राज्य में 33,356 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 67,17,125 हो गयी है।राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना सक्रिय मामले 1,887 घटकर 92,273 हो गए हैं, जबकि 26,236 मरीजों के स्वस्थ्य होने के बाद इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 15,53,388 हो गयी है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 34 लोगों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 25,305 हो गया है।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: