NationalUP Live

केजीएमयू से डिस्चार्ज हो फिर जेल पहुंचे गैंगरेप के आरोपी पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति

लखनऊ । कोर्ट की सख्ती के बाद सोमवार को गैंगरेप के आरोपित पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति को केजीएमयू ने डिस्चार्ज कर दिया। गायत्री आठ माह से केजीएमयू में इलाज के नाम पर भर्ती थे। सोमवार दोपहर  बाद छुट्टी मिलने के बाद पूर्व मंत्री की अभिरक्षा में लगी पुलिस ने उन्हें जिला जेल में दाखिल करेगी। केजीएमयू द्वारा गठित मेडिकल बोर्ड गायत्री के भर्ती होकर इलाज कराने के मुद्दे पर कोई ठोस जवाब नही दे पाया।

जेल अधीक्षक आशीष तिवारी बताते हैं कि गायत्री प्रजापति के उपचार के सम्बंध केजीएमयू को कई बार पत्र भेजा गया। जिसमें कहा गया कि जब कोई ऑपरेशन नही होना है तो फिर केजीएमयू में रहने का क्या मतलब? जो दवाएं केजीएमयू में चल रही हैं वह जेल में भी दी जा सकती हैं। गैंगरेप के मामले में गायत्री प्रजापति 17 मार्च 2017 को पुलिस ने गिरफ्तार जिला जेल भेजा था।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: