HealthNational

45 वर्ष से अधिक आयु के बीमार लोगों को टीका लगाने का कार्य शुरू

नेशनल कोविड टास्क फोर्स के चेयरमैन डॉ. वी. के. पॉल ने वैक्सीनेशन के लिए की गई तैयारी के बारे में विस्तार से दी जानकारी

देश में कोविड टीकाकरण के अगले चरण के तहत आज से वरिष्ठ नागरिकों और 45 वर्ष से अधिक आयु के बीमार लोगों को टीका लगाने का कार्य शुरू हो रहा है। इसके लिए आज सुबह नौ बजे से वेबसाइट www.cowin.gov.in पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वैक्सीन दस हजार सरकारी अस्पतालों में मुफ्त लगायी जाएगी जबकि करीब बीस हजार प्राइवेट टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन का खर्च लोगों को वहन करना होगा। रजिस्ट्रेशन और वैक्सीनेशन की सभी प्रक्रिया के लिए नेशनल कोविड टास्क फोर्स के चेयरमैन डॉ. वी. के. पॉल से विस्तार से चर्चा की। जहां उन्होंने पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया।

वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

टीकाकरण के लिए तीन तरह की व्यवस्था है। पहला विकल्प है, पहला व्यक्ति खुद रजिस्टर कर सकते हैं। इसके लिए कोविन 2.0 ऐप, वेबसाइट Cowin.gov.in या आरोग्यसेतु ऐप में लॉगइन करें। रजिस्ट्रेशन माड्यूल में कुछ डिटेल्स पूछी जाएंगी, नाम, पता, उम्र, आदि, फिर जो भी आईकार्ड ले कर जाना है उसका विवरण भरना होगा। उसके बाद आपको सरकारी या प्राइवेट में से एक विकल्प चुनना होगा। दूसरा तरीका यह है कि कोई भी व्यक्ति प्राइवेट या सरकारी केंद्र पर सीधे जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकता है। तीसरा विकल्प आशा, एएनएम, आदि का नेटवर्क है। यह विकल्प खास तौर से ग्रामीण और छोटे इलाकों के लिए है, जहां कार्यकर्ता घर-घर जाकर टीकाकरण केंद्र की जानकारी देंगे।

अधिकतम 4 लोगों का अपॉइंटमेंट कर सकते हैं बुक

डॉ. पॉल बताते हैं कि कोविन ऐप को डाउनलोड या इंस्टॉल करने के लिए आप वेबसाइट Cowin.gov.in पर जाएं या फिर आरोग्य सेतु ऐप पर जो डाउनलोड ऐप का विकल्प दिया गया है, वहीं से ऐप को डाउनलोड करें। अगर ऐप या वेबसाइट के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं तो पहले फोन नंबर डालना होगा, उसी नंबर पर ओटीपी आएगा। उसके बाद जो भी विवरण मांगा जाये उसे भरना होगा। अगर किसी के घर में एक ही फोन है या कोई व्यक्ति दूसरे का फॉर्म भर रहा है, तो अधिकतम 4 लोगों का अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं।

प्राइवेट अस्पतालों की सूची फार्म भरते वक्त मिलेगी

जिन प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीनेशन हो रहा है उनकी सूची भी कोविन के अंदर मौजूद है। रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरते समय जब आप अपना शहर चुनेंगे तो उसमें उस शहर के उन सभी अस्पतालों के नाम की सूची आयेगी, जहां वैक्सीन लग रही है और यह भी बताया जाएगा कि अगला स्लॉट कब खाली है, ठीक वैसे ही जैसे रेलवे रिजर्वेशन होता है। वहीं घर-घर जाकर आशा और एएनएम कार्यकर्ता भी अस्पतालों के बारे में जानकारी देंगे।

वैक्सीन की अधिकतम कीमत 250 रुपये फिक्स

डॉ पॉल ने बताया कि यह सरकार द्वारा निर्धारित अधिकतम कीमत है। जिन अस्पतालों में टीकाकरण हो रहा है वहां वे वैक्सीनेशन का 250 रुपये से अधिक नहीं ले सकते हैं। कई अस्पतालों में मूल्य इससे कम भी हो सकता है, लेकिन 250 से ज्यादा चार्ज नहीं कर सकते हैं।

20 बीमारियों की सूची जारी

काफी विचार-विमर्श के बाद बीमारियों की सूची बनाई गई है। ये वो बीमारियां हैं, जिनके मरीजों को अगर कोविड हुआ तो स्थिति गंभीर हो सकती है, रिस्क बढ़ सकता है। इसके लिए पहले लिस्ट को देखें, अगर आप उस बीमारी की कैटेगरी में आते हैं तो डॉक्टर से एक सर्टिफिकेट बनवाकर सेंटर पर ले जाएं। केंद्र पर ऐसे लोगों को वरीयता दी जाएगी। इसमें मधुमेह, उच्च-रक्तचाप, हृदय प्रत्यारोपण, गुर्दा और लीवर प्रत्यारोपण, ल्यूकेमिया, एड्स, पिछले एक वर्ष में हृदय रोग के कारण अस्पताल में भर्ती हुये लोगों के अलावा सांस संबंधी बीमारी वाले लोग शामिल हैं।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: